{"_id":"679d9e489907420b590f5196","slug":"ips-ranjita-sharma-transferred-in-her-place-her-husband-sagar-rana-has-been-given-the-responsibility-of-dausa-police-dausa-news-c-1-1-noi1350-2580336-2025-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa : पत्नी के तबादले के बाद पति ने संभाली जिले की कमान, आईपीएस तबादला सूची में 24 अधिकारियों का ट्रांसफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa : पत्नी के तबादले के बाद पति ने संभाली जिले की कमान, आईपीएस तबादला सूची में 24 अधिकारियों का ट्रांसफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sat, 01 Feb 2025 10:28 AM IST
सार
बीती रात सरकार द्वारा जारी तबादला सूची में 24 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इस तबादला सूची में दो नाम ऐसे हैं, जिसमें पत्नी की कुर्सी पर पति को कमान सौंपी गई है।
विज्ञापन
एसपी रंजीता शर्मा
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान सरकार द्वारा बीती रात जारी आईपीएस तबादला सूची में 24 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें आईपीएस दंपति रंजीता शर्मा और सागर राणा का नाम चर्चा में आ गया। दौसा पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद से रंजीता शर्मा का तबादला कर दिया गया है और अब उनकी जगह उनके पति सागर राणा को जिले की कमान सौंपी गई है।
पहली बार हुआ ऐसा तबादला?
रंजीता शर्मा और सागर राणा दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रंजीता शर्मा को पहले कोटपूतली में एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि उनके पति सागर राणा सांचौर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। अब दौसा एसपी के पद से रंजीता शर्मा का तबादला होने के बाद उनके स्थान पर उनके पति की नियुक्ति की गई है। यह पहला मामला माना जा रहा है, जब किसी जिले में आईपीएस पति-पत्नी की अदला-बदली हुई हो।
तबादला सूची में अन्य बदलाव
दौसा जिले में एक और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लोकेश सोनवाल का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब जयपुर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का एसपी बनाया गया है। लोकेश सोनवाल हाल ही में आरपीएस से पदोन्नत होकर 2024 बैच के आईपीएस बने हैं।
इस तबादला सूची के जारी होने के बाद आईपीएस दंपति की चर्चा राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तेज हो गई है।
Trending Videos
पहली बार हुआ ऐसा तबादला?
रंजीता शर्मा और सागर राणा दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रंजीता शर्मा को पहले कोटपूतली में एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि उनके पति सागर राणा सांचौर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। अब दौसा एसपी के पद से रंजीता शर्मा का तबादला होने के बाद उनके स्थान पर उनके पति की नियुक्ति की गई है। यह पहला मामला माना जा रहा है, जब किसी जिले में आईपीएस पति-पत्नी की अदला-बदली हुई हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
तबादला सूची में अन्य बदलाव
दौसा जिले में एक और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लोकेश सोनवाल का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब जयपुर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का एसपी बनाया गया है। लोकेश सोनवाल हाल ही में आरपीएस से पदोन्नत होकर 2024 बैच के आईपीएस बने हैं।
इस तबादला सूची के जारी होने के बाद आईपीएस दंपति की चर्चा राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तेज हो गई है।

एसपी रंजीता शर्मा के तबादले पर उनके IPS पति सागर राणा को दी दौसा पुलिस की जिम्मेदारी