{"_id":"6973698fdbbc189f0c032adb","slug":"lightning-struck-the-buffalo-killing-it-the-owner-collapsed-unconscious-his-clothes-scorched-by-the-shock-dausa-news-c-1-1-noi1437-3873151-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: आकाशीय बिजली ने ली भैंस की जान, पास खड़े मालिक को लगा तेज झटका, कपड़े और सीने के बाल जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: आकाशीय बिजली ने ली भैंस की जान, पास खड़े मालिक को लगा तेज झटका, कपड़े और सीने के बाल जले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
सार
भैंस को इंजेक्शन लगाने के दौरान गिरी आकाशाीय बिजली ने भैंस की जान तो ले ही ली लेकिन पास ही खड़ा मालिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आकाशीय बिजली गिरने से घायल अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बांदीकुई उपखंड मुख्यालय पर आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई तथा उसके पास खड़ा मालिक बेहोश होकर गिर गया, जिसे गंभीर हालत में बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
घटना नूरपुर गांव में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। रिटायर्ड पशु डॉक्टर बनवारीलाल मीणा ने बताया वे सुबह करीब 11 बजे नूरपुर गांव में बीमार भैंस का उपचार करने गए थे। वे भैंस को इंजेक्शन लगा रहे थे, तभी अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से भैंस ने तुरंत दम तोड़ दिया। भैंस के पास खड़े मालिक को भी जोरदार बिजली का झटका लगा, जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़े और उनके कपड़ों समेत सीने और पेट के बाल जल गए।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह महिलाओं की मौत, तीन लोग हुए गंभीर घायल
घायल मालिक इंद्र गुर्जर को बांदीकुई उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दौसा रेफर किया गया। डॉ. मीणा के अनुसार भैंस की लोहे की जंजीर पकड़कर खड़े मालिक इंद्र गुर्जर (40) जोरदार धमाके के साथ बेहोश होकर गिर पड़े। बिजली के झटके से उनके कपड़े जल गए और पेट व सीने के बाल भी झुलस गए। डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर भी दी।
होश आने पर इंद्र गुर्जर को तत्काल बांदीकुई के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल दौसा रेफर कर दिया। इंद्र गुर्जर ने बताया कि बिजली गिरने पर उन्हें लोहे की बेल में तेज करंट महसूस हुआ था।
Trending Videos
घटना नूरपुर गांव में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है। रिटायर्ड पशु डॉक्टर बनवारीलाल मीणा ने बताया वे सुबह करीब 11 बजे नूरपुर गांव में बीमार भैंस का उपचार करने गए थे। वे भैंस को इंजेक्शन लगा रहे थे, तभी अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से भैंस ने तुरंत दम तोड़ दिया। भैंस के पास खड़े मालिक को भी जोरदार बिजली का झटका लगा, जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़े और उनके कपड़ों समेत सीने और पेट के बाल जल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह महिलाओं की मौत, तीन लोग हुए गंभीर घायल
घायल मालिक इंद्र गुर्जर को बांदीकुई उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दौसा रेफर किया गया। डॉ. मीणा के अनुसार भैंस की लोहे की जंजीर पकड़कर खड़े मालिक इंद्र गुर्जर (40) जोरदार धमाके के साथ बेहोश होकर गिर पड़े। बिजली के झटके से उनके कपड़े जल गए और पेट व सीने के बाल भी झुलस गए। डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर भी दी।
होश आने पर इंद्र गुर्जर को तत्काल बांदीकुई के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल दौसा रेफर कर दिया। इंद्र गुर्जर ने बताया कि बिजली गिरने पर उन्हें लोहे की बेल में तेज करंट महसूस हुआ था।