{"_id":"69721b0f6d731b80ab06751e","slug":"retaliating-against-dotasra-kirori-said-if-the-investigation-goes-in-that-direction-govind-dotasra-will-be-behind-bars-dausa-news-c-1-1-noi1437-3869614-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: पीसीसी अध्यक्ष के बयान पर किरोड़ी का पलटवार, बोले- जांच उधर गई तो जेल के सींखचों में होंगे डोटासरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: पीसीसी अध्यक्ष के बयान पर किरोड़ी का पलटवार, बोले- जांच उधर गई तो जेल के सींखचों में होंगे डोटासरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 07:56 PM IST
विज्ञापन
सार
ओएमआर शीट और भर्ती परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों को लेकर दौसा में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पिछली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
किरोड़ीलाल मीणा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने फर्जी ओएमआर शीट घोटाले और पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सरकार बदलने पर भाजपा मंत्रियों को जेल भेजने की बात पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का कोई भी मंत्री किसी तरह की गड़बड़ी में शामिल नहीं है।
Trending Videos
कांग्रेस नेता गोविंद डोटासरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि डोटासरा के परिवार और रिश्तेदारी के छह लोग आरएएस बन गए। ऐसे में उनके लिए इस तरह के बयान देना आसान है। उन्होंने कहा कि यदि जांच सही दिशा में आगे बढ़ी तो सच्चाई सामने आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और बड़े चेहरे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में उन्होंने फर्जी ओएमआर शीट्स मीडिया के सामने रखी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर तक नहीं दिए, उन्हें फर्जी नंबर देकर आरएएस में चयनित कर दिया गया, जबकि सही उत्तर देने वालों को अंक नहीं दिए गए।
उन्होंने कहा कि ओएमआर शीट में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कई बार खुलासे किए लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मौजूदा सरकार में ही आरएएस परीक्षा से जुड़ी करीब एक दर्जन ओएमआर शीट्स एसओजी को जांच के लिए सौंपी गई हैं।
ये भी पढ़ें: डूंगरी बांध विरोध प्रदर्शन: पुलिस पर पथराव के मामले में एक्शन मोड ऑन, आंदोलनकारियों पर एफआईआर दर्ज
कृषि मंत्री ने दावा किया कि इस पूरे मामले में जांच आगे बढ़ने पर कांग्रेस के बड़े और पुराने नेता, आरपीएससी के चेयरमैन और उसके कुछ सदस्य, गोपनीय शाखा के अधिकारी-कर्मचारी और माफिया से जुड़े कई नाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले दौसा में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे। कार्यक्रम में जिले के किसानों को योजना की पांचवीं किस्त जारी की गई। इसी दौरान मंत्री ने किसानों से कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में पूछा लेकिन गिने-चुने लोग ही जवाब दे सके।
इस पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों को टोकते हुए कहा कि योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रही है। जब डिप्टी डायरेक्टर से सवाल किया गया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) ने सफाई देते हुए कहा कि किसान सवाल को समझ नहीं पाए। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि योजनाओं की जानकारी आम किसानों तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।