सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   50 km Mahwa-Rajgarh highway will be converted into a 4-lane road at a cost of ₹862 crore

दौसा: महवा-मंडावर राजगढ़ हाईवे को मिली 862.22 करोड़ रुपये की मंजूरी, NH-21 पर फ्लाईओवर समेत 3 बाईपास बनेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Mon, 29 Dec 2025 12:43 PM IST
सार

केंद्र सरकार ने दौसा जिले के महवा-मंडावर राजगढ़ हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए 862.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस परियोजना में फ्लाईओवर, बाइपास और री-अलाइनमेंट शामिल हैं, जिससे यातायात, सड़क सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास को मजबूती मिलेगी।

विज्ञापन
50 km Mahwa-Rajgarh highway will be converted into a 4-lane road at a cost of ₹862 crore
दौसा फोर लेन सड़क की स्वीकृति
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार ने दौसा जिले के महवा-राजगढ़ हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए बजट जारी कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने करीब 50 किलोमीटर लंबे महवा-मंडावर-राजगढ़ हाईवे को चार लेन में विकसित करने के लिए 862.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-921 के महवा-मंडावर-राजगढ़ सेक्शन पर लागू होगी।

Trending Videos

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एनएच-21 से जुड़ी इस सड़क परियोजना में बाइपास, फ्लाईओवर और री-अलाइनमेंट जैसे कार्य शामिल हैं, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सुगमता में बड़ा सुधार होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

महवा बाईपास से कोठी नारायणपुर तक बनेगी फोरलेन सड़क
परियोजना की शुरुआत प्रस्तावित महवा बाईपास के पास एनएच-21 के जंक्शन से होगी और यह कोठी नारायणपुर के पास राज्य राजमार्ग-25 तक जाएगी। इस पूरे मार्ग को चौड़ा कर यातायात प्रवाह को सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

फ्लाईओवर और तीन बाइपास होंगे शामिल
परियोजना के तहत एनएच-921 के जंक्शन के पास एनएच-21 पर एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कुल 11.25 किलोमीटर लंबाई के तीन बाइपास प्रस्तावित हैं। इनमें महवा बाइपास (4.80 किमी), मंडावर बाइपास (3.99 किमी) और गढ़ी सवाईराम बाइपास (2.45 किमी) शामिल हैं।


ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़: भिवाड़ी में 32 करोड़ रुपये के नशीले केमिकल के साथ 3 इंजीनियर गिरफ्तार

माचड़ी मोड़ पर री-अलाइनमेंट से बढ़ेगी सुरक्षा
सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग सुविधा को बेहतर बनाने के लिए माचड़ी मोड़ पर 1.45 किलोमीटर लंबा री-अलाइनमेंट किया जाएगा। इससे दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और वाहन चालकों को राहत मिलेगी। महवा- राजगढ़ हाईवे को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर करीब चार माह पूर्व कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बाइपास निर्माण और धार्मिक स्थलों की परिधि से बाहर सर्वे कराने की मांग भी रखी थी।

बजट स्वीकृति मिलने पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने केंद्र सरकार का आभार जताया। विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्रीय यातायात सुगम होगा, सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। यह परियोजना महवा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

दौसा फोर लेन सड़क की स्वीकृति

दौसा फोर लेन सड़क की स्वीकृति

 

दौसा फोर लेन सड़क की स्वीकृति

दौसा फोर लेन सड़क की स्वीकृति

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed