{"_id":"6483fef058eb2ea72705fb64","slug":"dholpur-news-elderly-dies-due-to-being-buried-in-debris-of-house-more-than-six-people-injured-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dholpur News: आंधी-तूफान का कहर, मकान के मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत, छह से अधिक लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dholpur News: आंधी-तूफान का कहर, मकान के मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत, छह से अधिक लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 10 Jun 2023 10:11 AM IST
विज्ञापन
सार
धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड क्षेत्र में तूफान के तांडव ने तबाही मचा दी है। अलग-अलग तीन गांवों में कच्चे और पक्के मकान धराशाई होने से हादसे हुए हैं। इस दौरान करीब 70 साल के एक बुजुर्ग की मलबे में दबने से मौत हुई है, तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हैं। घरों के बाहर डले छप्परपोश टीन शेड, होर्डिंग आदि उड़ने से लोगों का काफी नुकसान भी होने की जानकारी मिली है।

मकान के मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धौलपुर जिले में मौसम विभाग के द्वारा जारी येलो अलर्ट का बड़ा असर देखने को मिला है। शुक्रवार शाम के समय अचानक तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, तभी कुछ समय के लिए हवाएं तूफान में बदल गईं, जिससे कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लल्लू का पुरा में बारिश से बचने के लिए खेतों पर कच्ची झोपड़ी में चारपाई पर बैठे 70 साल के बुजुर्ग वासुदेव मलबे में दब गया।
विज्ञापन

Trending Videos
इस दौरान झोपड़ी के अंदर मौजूद परिवार के नन्हे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। तभी आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे बुजुर्ग को बाहर निकाला। लेकिन बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, सिंघौरा का पुरा और इंदौली गांव में पक्के मकान ढहने की घटना हुई है, जिसमें पांच लोग घायल होने की जानकारी मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना को लेकर तहसीलदार देवेंद्र तिवारी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया के जैसे ही उनको बसई नवाब इलाके में तूफान से हुई घटनाओं की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल हल्का पटवारी और गिरदावर को मौके पर भेजा है। तथा जनहानि या अन्य नुकसान के लिए सहायता फार्म तैयार करने के लिए पावन्द किया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट, आंधी एवं बारिश की संभावना...
उधर, मौसम विभाग ने जिले में येलो अलर्ट घोषित किया है। आगामी एक से दो दिनों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का असर देखने को मिल सकता है। पूर्वी राजस्थान में मौसम के हालात बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।