{"_id":"66080f86ac20a76d7a08cd87","slug":"hanumangarh-congressmen-opposed-income-tax-department-s-notice-of-rs-1823-crore-2024-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh: आयकर विभाग के 1823 करोड़ के नोटिस का विरोध, कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh: आयकर विभाग के 1823 करोड़ के नोटिस का विरोध, कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 30 Mar 2024 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार
जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जंक्शन के मुख्य बाजार स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर किए गए विरोध-प्रदर्शन में जिले भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदर्शन करते कांग्रेसी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हनुमानगढ़ में आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड़ रुपये टैक्स जमा कराने के दिए गए नोटिस के विरोध में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जंक्शन के मुख्य बाजार स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर किए गए विरोध-प्रदर्शन में जिले भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को विफल करने के लिए लगातार साजिश रच रही है। सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी के बैंक खातों को केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर पहले ही फ्रीज कर दिया गया है और उनमें से 135 करोड़ रुपये आयकर विभाग ने निकाल लिए हैं।

Trending Videos
अब आयकर विभाग ने 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया है। कांग्रेस के खिलाफ यह अलोकतांत्रिक कार्रवाई की जा रही है। ये कार्रवाई कांग्रेस पार्टी को चुनाव में रोकने के लिए की गई है। राजस्थान राज्य ओबीसी वित्त और विकास आयोग के पूर्व अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की ओर से लगातार देश के लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर प्रहार किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकतंत्र को विफल करने की सुनियोजित प्रक्रिया
केंद्र सरकार की ओर से देश के लोकतंत्र को विफल करने की सुनियोजित प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत आम चुनावों से ठीक पहले आयकर विभाग की ओर से पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज किए गए और 135 करोड़ रुपये निकाल लिए गए। अब आयकर विभाग की ओर से आठ वर्ष के आयकर रिटर्न को आधारहीन तथ्यों के आधार पर पुनः खोल कर लोकतंत्र के सिद्धान्तों पर हमला करते हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया गया है।
कांग्रेस को परेशान किया जा रहा
अश्विनी पारीक ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर भाजपा को छूट दी जा रही है। कांग्रेस का 14 लाख रुपए का वायलेशन बताकर भाजपा के आयकर विभाग ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन भाजपा को 42 करोड़ रुपए का चंदा देने वालों का न कोई नाम है, न कोई पता है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। लोकसभा चुनाव से पहले समान अवसर की स्थिति को खत्म करने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। अपना चुनाव अभियान जारी रखेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, जयदेव भिड़ासरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।