Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Hanumangarh News
›
Hanumangarh News: 2 smugglers held with 15 crore heroin and foreign weapons;police suspect Pakistan connectio
{"_id":"693162207206a4f72100f642","slug":"two-notorious-smugglers-arrested-in-hanumangarh-with-rs15-crore-heroin-hanumangarh-news-c-1-1-noi1461-3699051-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh News: 15 करोड़ की हेरोइन और विदेशी हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन का शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh News: 15 करोड़ की हेरोइन और विदेशी हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन का शक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़ Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 04 Dec 2025 05:15 PM IST
Link Copied
जिले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को धर-दबोचा है। आरोपियों के पास से दो विदेशी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है। पुलिस को शक है कि हेरोइन और हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत लाए गए थे और विदेशी हैंडलर इन तस्करों को लगातार डायरेक्शन दे रहे थे।
बुधवार देर रात संगरिया थाना क्षेत्र के रोही नगराना के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार दोनों आरोपियों के बैग से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), दो विदेशी पिस्टल (मैगजीन सहित), एक अतिरिक्त मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र सिंह (43) पंजाब के बठिंडा जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ पंजाब और राजस्थान में चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी नासिर (23) राजस्थान के डीग जिले का कुख्यात बदमाश है। वह अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दर्जनों केस दर्ज हैं।
हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध हथियार और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए सभी थानों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में जिला विशेष टीम और संगरिया पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पंजाब के हरिके से ड्रग्स और हथियार ला रहे थे।
साइबर सेल की जांच में आरोपियों के मोबाइल फोन से विदेशी नंबरों की लगातार कॉल डिटेल मिली है। विदेशी हैंडलर इन तस्करों को ड्रग्स और हथियार कहां से लेना है और कहां पहुंचाना है, इसकी डायरेक्शन दे रहे थे। एसपी ने बताया कि ज्यादातर मामलों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हेरोइन के साथ हथियार भी फेंके जाते हैं, इसलिए इस केस में भी पाकिस्तान कनेक्शन की गहरी जांच की जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने का दावा किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।