सवाई माधोपुर में बिजली के पोल पर दो छात्राएं चढ़ गईं। छात्राओं को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर कार्रवाई न होने की वजह से छात्राएं नाराज़ थीं। इससे पहले सैनी समाज के लोगों ने भी प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी। जानें पूरा मामला क्या था?
सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा कस्बे में एक बार फिर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो नाबालिग बालिकाएं बिजली के एक पोल पर चढ़ गईं। देखते-देखते सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही कुंडेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां दोनों नाबालिग लड़कियों को नीचे उतारने का प्रयास किया गया।
वहीं, प्रथम दृष्टया विद्युत पोल पर प्रवाहित बिजली को बंद करवाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग बहनों की एक बड़ी बहन, जो कि वह भी नाबालिग थी, उसे विगत वर्ष कुछ लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया था, जो करीब एक वर्ष तक लापता रही थी। जिसके बाद विगत दिनों नाबालिग बालिका अचानक हिरासत में ली गई। इस मामले को लेकर नाबालिग के परिजनों द्वारा कुछ प्रभावशाली लोगों के विरुद्ध कुंडेरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
ये भी पढ़ें- Cold Wave Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी; शेखावाटी में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट, सीकर में तापमान 3°C तक गिरा
सैनी समाज द्वारा विगत दिनों इसी मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया गया था। उसके बावजूद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित नाबालिग की दो नाबालिग बहनें बिजली के पोल पर चढ़ गईं और उन्होंने अपनी बड़ी नाबालिग बहन के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंचे लोगों तथा पुलिस ने समझाइश करने के उपरांत आधे घंटे बाद दोनों नाबालिग बालिकाओं को नीचे उतार लिया और मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन प्रदान किया।