सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   BJP Distances Itself from Khinvsar MLA Revant Ram Danga Ahead of CM’s Merta Visit

रेवंतराम डांगा: नागौर में आज सीएम का किसान सम्मेलन लेकिन पोस्टर्स से डांगा गायब, क्या बीजेपी ने बना ली दूरी?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Tue, 23 Dec 2025 11:33 AM IST
सार

आज नागौर के मेड़ता में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन है, लेकिन बीजेपी के पोस्टर्स से नागौर के खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा का गायब होना चर्चाओं में है। क्या बीजेपी ने डांगा से किनारा कर लिया-

विज्ञापन
BJP Distances Itself from Khinvsar MLA Revant Ram Danga Ahead of CM’s Merta Visit
किसान सम्मेलन के लिए मेडता में लगे पोस्टर - फोटो : बीजेपी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन में राजस्थान का नागौर चर्चाओं में आ गया था। इस स्टिंग में खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा को  विधायक निधि जारी करने के बदले पैसे का लेन-देन करते बताया गया। आज इसी नागौर के मेड़ता शहर में बीजेपी का राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन है। लेकिन बीजेपी के पोस्टर्स से डांगा नदारद है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी ने डांगा से किनारा कर लिया है। क्या सीएम के मेडता दौरे से पहले कोई मैसेज हो गया है? सवाल यह भी है कि नागौर शहर में होने वाले इस कार्यक्रम में क्या रेवंतराम डांगा सीएम के साथ मंच साधा करेंगे? आज इस सम्मेलन पर सियासत की पैंनी नजरें रहेंगी। 
Trending Videos

क्या होगा किसान सम्मेलन में
राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आज नागौर जिले की मेड़ता सिटी के डांगावास में राज्य स्तरीय उन्नत खेती-समृद्ध किसान सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि नागौर जिले से करीब 12 हजार किसान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  नई दिल्ली से सुबह 11:40 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से 12:05 बजे डांगावास हैलीपैड पर आएंगे। दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक वे सम्मेलन को संबोधित करेंगे, उसके बाद 2:40 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

डांगा विवाद में अब तक क्या 
पिछले दिनों एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में रेवंत राम डांगा सहित तीन विधायकों को आरोपी बताया गया। विवाद बढ़ा तो बीजेपी ने रेवंत राम डांगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने स्टिंग मामले की जांच विधानसभा की सदाचार कमेटी को दे दी। डांगा ने बीजेपी की ओर से दिए गए नोटिस के जवाब भेजा तो बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बयान दिया कि पार्टी डांगा के जवाब से संतुष्ट नहीं है।
सदाचार कमेटी में भी पेश हुए
आरोपी तीनों विधायक  शुक्रवार को सदाचार समिति के सामने भी पेश हो गए। कमीशनखोरी के आरोपों की जांच के लिए बुलाए गए तीनों विधायकों से पूछताछ पूरी कर ली। इस दौरान विधायकों ने अपना पक्ष रखा और विस्तृत सवाल-जवाब हुए।रेवंतराम डांगा ने 15 दिन, ऋतु बनावत ने 10 दिन और अनीता जाटव ने 7 दिन का समय मांगा ताकि वे अपने दस्तावेज़ और सबूत समिति को पेश कर सकें। समिति अब इन तथ्यों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

इनका कहना है
यह नागौर का कार्यक्रम है। जब किसी जिले में कोई कार्यक्रम होता है तो उस जिले की टीम यह तय करती है कि पोस्टर में किसे होना चाहिए या किसे नहीं होना चाहिए।
रामलाल शर्मा- प्रवक्ता बीजेपी


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed