सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Deputy CM Diya Kumari says BJP Ensures Time-Bound Redressal of Worker Issues, Unlike Congress Era

Rajasthan: डिप्टी CM दीया बोलीं- कांग्रेस राज में कार्यकर्ताओं की सुनवाई बंद थी, भाजपा सरकार में प्राथमिकता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Mon, 08 Dec 2025 06:50 PM IST
सार

Jaipur News: जयपुर में भाजपा कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। कई मामलों का त्वरित समाधान हुआ, शेष विभागों को भेजे गए। उन्होंने व्यवस्था को प्रभावी बताया और कांग्रेस पर सुनवाई ठप रहने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
Deputy CM Diya Kumari says BJP Ensures Time-Bound Redressal of Worker Issues, Unlike Congress Era
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यकर्ता सुनवाई के बाद प्रेस को संबोधित किया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुनवाई में विभिन्न जिलों से आए अनेक प्रकरणों को सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकतर मामलों को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है, जबकि कई समस्याओं का समाधान अधिकारियों से तुरंत दूरभाष पर बातचीत करके मौके पर ही संभव किया गया।

Trending Videos


दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कार्यकर्ता सुनवाई की यह व्यवस्था शुरू करना सराहनीय कदम है। इससे कार्यकर्ताओं के क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान में तेजी आएगी और संगठनात्मक जिम्मेदारी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं और प्रत्येक परिवादी को पूर्ण संतोष के साथ वापस भेजना ही सरकार और संगठन का संकल्प है। जहां तत्काल समाधान संभव नहीं होगा, वहां उसकी स्पष्ट वजह बताई जाएगी और प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल में कार्यकर्ताओं और जनता की सुनवाई लगभग ठप रही, जबकि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री व सभी मंत्री सप्ताह में दो बार जन व कार्यकर्ता सुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर दो दिन में विभिन्न प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर समीक्षा की जाती है, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और गति बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'भाजपा सरकार में हर शिकायत की सुनवाई, कांग्रेसियों को क्यों तकलीफ पता नहीं', बोले झाबर सिंह खर्रा

दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने मंडल, जिला या प्रदेश पदाधिकारियों के माध्यम से अनुशंसित परिवाद प्रस्तुत करें, जिससे समस्याओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर समाधान प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

भाजपा कार्यालय सचिव मुकेश पारीक ने बताया कि 9 दिसंबर को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गैना और महामंत्री श्रवण सिंह बगडी भी उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed