Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
मनरेगा में बदलावों के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा के बाहर गैंती-फावड़े लेकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर गरीबों का रोजगार छीनने का आरोप लगाया। चलिए जानते हैं इस दौरान क्या-क्या हुआ?
विस्तार
राजस्थान विधानसभा के बाहर उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया, जब कांग्रेस विधायकों ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में किए गए बदलावों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक हाथों में गैंती, तगारी और फावड़े लेकर विधानसभा गेट तक पहुंचे।
फावड़े-गैंती के साथ किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस विधायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब विधायक इन औजारों के साथ सदन में प्रवेश करने लगे, तो सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विधानसभा गेट पर ही रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने गैंती-फावड़े बाहर छोड़कर सदन में प्रवेश किया।
“गरीब का हक गंभीर संकट में” टीकाराम जूली
प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश के किसान, मजदूर और गरीब वर्ग के काम करने के संवैधानिक अधिकार पर संकट मंडरा रहा है। जिस समय लोगों को रोजगार की सबसे अधिक आवश्यकता है, उस समय सरकार उनसे काम छीनने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ेगी ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट
उन्होंने कहा कि जब मनरेगा कानून लागू किया गया था, तब पूरे देश में खुशी की लहर थी। यह कानून लोकसभा, राज्यसभा और सभी विधानसभाओं की सहमति से पारित हुआ था, लेकिन वर्तमान सरकार इसे कमजोर करने और खत्म करने पर आमादा है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक संकेत है।