सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Gehlot slams BJP for stalling Congress projects, says Rajasthan turning ‘BIMARU’ again

Rajasthan Politics: 'कांग्रेस की योजनाएं रोककर राजस्थान को फिर बना रहे बीमारू राज्य', गहलोत का भाजपा पर हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 07 Nov 2025 03:34 PM IST
सार

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कांग्रेस की योजनाएं रोककर भाजपा राजस्थान को फिर बीमारू बना रही है। गहलोत ने गांधी वाटिका म्यूज़ियम, संविधान क्लब और गांधी संस्थान जैसी परियोजनाएं ठप करने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
Gehlot slams BJP for stalling Congress projects, says Rajasthan turning ‘BIMARU’ again
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकाल की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को रोककर या नजरअंदाज कर राज्य को फिर से “बीमारू” श्रेणी की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां विकास विरोधी हैं और यह सरकार राजस्थान की प्रगति की गति को पीछे ले जा रही है।

Trending Videos

गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कई ऐतिहासिक संस्थान स्थापित किए थे, जिनमें राजीव गांधी फिनटेक इंस्टीट्यूट, गांधी वाटिका म्यूज़ियम, संविधान क्लब, IPD टॉवर, महात्मा गांधी गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज़ इंस्टीट्यूट, 310 नए कॉलेज और 5 से अधिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने या तो उनका काम रोक दिया है या तैयार होने के बावजूद उन्हें शुरू नहीं किया।

विज्ञापन
विज्ञापन


'ये व्यक्तिगत परियोजनाएं नहीं हैं'
गहलोत ने कहा, “ये व्यक्तिगत परियोजनाएं नहीं हैं, बल्कि राजस्थान के उज्जवल भविष्य में कांग्रेस का योगदान हैं। समझ नहीं आता कि भाजपा सरकार विकास के प्रति इतनी उदासीन क्यों है।” उन्होंने संविधान क्लब के बारे में कहा कि यह मंच राजनेताओं, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, साहित्यकारों, न्यायपालिका और प्रशासन के बीच रचनात्मक संवाद के लिए बनाया गया था, लेकिन अब तक सदस्यता प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई। इसी तरह, गांधी वाटिका म्यूज़ियम का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि यह संग्रहालय युवाओं को महात्मा गांधी के विचारों से जोड़ने के लिए बनाया गया था, पर सरकार ने इसे पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया।

अन्य अभियानों पर करोड़ों खर्च किए गए, लेकिन गांधी वाटिका म्यूज़ियम के प्रचार या स्कूलों के बच्चों को लाने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया,” उन्होंने कहा। गहलोत ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज़ में TISS जैसे शीर्ष संस्थानों के साथ मिलकर नए कोर्स शुरू किए जाने थे, लेकिन भवन और MoU तैयार होने के बावजूद संस्थान को चालू नहीं किया गया।

यह भी पढें- Rajasthan ATS: राजस्थान में बड़ा आतंकी खुलासा; आतंकी संगठन TTP से जुड़े मौलवी ओसामा को ATS ने किया गिरफ्तार

'भाजपा की मानसिकता पिछड़ी और नकारात्मक'
उन्होंने कहा, “हर परियोजना एक ही कहानी कहती है  भाजपा की मानसिकता पिछड़ी और नकारात्मक है। ऐसा लगता है जैसे भाजपा राजस्थान को फिर से बीमारू राज्य बनाने पर तुली है।” वहीं, भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने गहलोत के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री के लिए सरकार की आलोचना करना अब रोज़ की आदत बन चुकी है। भाजपा सरकार ने कोई भी लोककल्याणकारी योजना बंद नहीं की। गहलोत सरकार काम के लिए नहीं, बल्कि कुप्रबंधन के लिए जानी जाती थी। उन्हें बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed