{"_id":"67924e9a2dbb8449810bcee6","slug":"hmpv-virus-two-cases-of-hmpv-surfaced-in-the-capital-jaipur-2025-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"HMPV ने बढ़ाई टेंशन: राजधानी जयपुर में एचएमपीवी के दो मामले आए सामने, दोनों एसएमएस के आईसीयू में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HMPV ने बढ़ाई टेंशन: राजधानी जयपुर में एचएमपीवी के दो मामले आए सामने, दोनों एसएमएस के आईसीयू में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 23 Jan 2025 07:43 PM IST
सार
HMPV Virus: राजधानी जयपुर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मरीजों को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है।
विज्ञापन
एचएमपीवी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर में गुरुवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मरीज आईसीयू में भर्ती हुए हैं। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी का इस मामले को लेकर कहना है कि देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
Trending Videos
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को HMPV के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मरीजों को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि HMPV के दो मामले सामने आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों ही मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि, दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। गौरतलब है कि राजस्थान में इससे पहले दो बच्चों में इस वायरस के लक्षण देखने को मिले थे।लेकिन एडल्ट में HMPV के केस पहली बार सामने आए हैं।
हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया था। चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलते जुलते हैं और इलाज के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है।
कोविड जैसे लक्षण
चीन समेत कई देशों में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में भी कुछ केस सामने आए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि यह वायरस बच्चों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को इफेक्ट कर रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यह आरएनए वायरस कैटेगरी में है।