सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: ₹1200 Crore E-Bus Plant to Be Set Up, Major Step by Rajasthan Govt Towards Green Transport

Jaipur News: राजस्थान में बनेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 12 सौ करोड़ से शुरू होगा प्लांट, हरित परिवहन की ओर बड़ा कदम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Tue, 21 Oct 2025 03:03 PM IST
सार

राजस्थान के गिलोट, बहरोड़ में 12 सौ करोड़ रुपये के निवेश से ई बस प्लांट शुरू होने जा रहा है। यह प्लांट प्रदेश को ई मोबिलिटी हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।
 

विज्ञापन
Jaipur News: ₹1200 Crore E-Bus Plant to Be Set Up, Major Step by Rajasthan Govt Towards Green Transport
राजस्थान के गिलोट में बनेगा ई बस प्लांट - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में अब ई-बस निर्माण का नया युग शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया विजन और हरित परिवहन नीति को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोल्यूशन्स प्रा.लि. को गिलोट, बहरोड़ में 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जहां देश का अत्याधुनिक ई-बस मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Trending Videos


यह परियोजना 12 सौ करोड़ के निवेश से स्थापित की जा रही है, जिसके लिए भूमि आवंटन राजस्थान औद्योगिक निवेश एवं विकास निगम के माध्यम से किया गया है। इस अवसर पर पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी कंपनी की टीम एमडी सतीश कुमार जैन, सीईओ आंचल जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गजेन्द्र यादव, डायरेक्टर दीपांशु द्विवेदी और प्लांट हेड हरीश यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Jaipur News: जेईसीसी सीतापुरा में पुलिस की हाई-टेक कानून प्रदर्शनी का अंतिम दिन, आमजन के लिए खुला

मुख्यमंत्री ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह परियोजना राजस्थान को हरित परिवहन और मेक इन इंडिया के क्षेत्र में नई पहचान देगी। इससे राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और राजस्थान देश का ई-मोबिलिटी हब बनेगा।

पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी है, जो अब राजस्थान से पूरे भारत में सस्ती दरों पर ई-बसेज उपलब्ध कराएगी। इससे न केवल पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों और आपूर्ति शृंखला को भी गति मिलेगी।

कंपनी के अनुसार प्लांट के निर्माण के बाद यहां हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह फैक्ट्री न केवल बस निर्माण का केंद्र बनेगी बल्कि अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी प्रशिक्षण का भी हब होगी।

राजस्थान में यह निवेश हरित प्रगति और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। पीएमआई ई-बस फैक्ट्री से प्रदेश में हरित परिवहन की नई रफ्तार दौड़ेगी और राजस्थान ग्रीन मोबिलिटी के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed