{"_id":"64ddc3af9ed62e69f60cee26","slug":"politics-bjp-announces-resolution-letter-management-committee-regarding-rajasthan-assembly-elections-2023-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने की संकल्प पत्र-प्रबंधन समिति की घोषणा, पूर्व CM वसुंधरा का नाम गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने की संकल्प पत्र-प्रबंधन समिति की घोषणा, पूर्व CM वसुंधरा का नाम गायब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 17 Aug 2023 01:36 PM IST
सार
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान बीजेपी ने संकल्प पत्र और प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है। यह घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हुई है। इसमें बड़ी बात यह है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं किया गया है।
विज्ञापन
सीपी जोशी और वसुंधरा राजे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र घोषणा और चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर यह घोषणा हुई। इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं किया गया है।
Trending Videos
संकल्प पत्र कमेटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को संयोजक बनाया गया है। सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ीलाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, प्रभुलाल सैनी, राखी राठौड़ को सह संयोजक बनाय गया है। सदस्य के रूप में सुशील कटारा, हिमांशु शर्मा, रतन गाडरी, रामगोपाल सुधार, प्रभु बडालिया, जसवंत विश्नोई, अशोक वर्मा, सीएल मीणा, ममता शर्मा, प्रकाश माली, श्याम सिंह चौहान, मानक चतुर्वेदी, सरदार जसवीर सिंह और डॉ एसएस अग्रवाल को जगह मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, चुनाव प्रबंधन समिति में नारायण पंचारिया को अध्यक्ष बनाया गया है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सीएम मीणा, कन्हैयालाल बैरवा, राजेंद्र सिंह शेखावत और आनंद शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है।