सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   QS Rankings CURAJ 651st rank in Asian university rankings Rajasthan big achievement on international stage

QS Rankings: एशियाई विवि की रैंकिंग में 651वें पायदान पर CURAJ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया राजस्थान का परचम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 24 Dec 2025 10:53 PM IST
सार

Rajasthan: राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने क्यू एस एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग्स 2025 में 651वां स्थान प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय मान्यता हासिल की। विश्वविद्यालय ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ रैंक और उप-क्षेत्रीय रैंक 192 पाकर अपनी अकादमिक प्रतिष्ठा मजबूत की।

विज्ञापन
QS Rankings CURAJ 651st rank in Asian university rankings Rajasthan big achievement on international stage
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्यूएस (QS) एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग्स 2025 में विश्वविद्यालय को 651–700 रैंक बैंड में 651वां स्थान मिला है। इस रैंकिंग के साथ राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला विश्वविद्यालय बन गया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने उप-क्षेत्रीय  रैंक में 192वाँ स्थान प्राप्त किया है, जिससे इसकी क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत अकादमिक उपस्थिति और बढ़ी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद भालेराव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने पहले एनएएसी A++ मान्यता, यूजीसी श्रेणी-I का दर्जा और एनआईआरएफ में 89वीं रैंक जैसी प्रतिष्ठित उपलब्धियाँ हासिल की थीं। अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता प्राप्त कर विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रतिष्ठा और बढ़ गई है। कुलपति प्रो आनंद भालेराव ने कहा कि यह रैंकिंग विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति, शैक्षणिक गुणवत्ता और वैश्विक पहचान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि रैंकिंग केवल आंकड़े नहीं बल्कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध संस्कृति और समाज के प्रति जिम्मेदारी को भी दर्शाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं; 'भाषण में अरावली बचाओ, काम में खनन बढ़ाओ’, भजनलाल सरकार पर पूर्व सीएम गहलोत का तंज

वे आगे कहते हैं कि यह उपलब्धि एक प्रेरक पड़ाव है, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नवाचार, अंतर्विषयक अध्ययन, समावेशी शिक्षा और वैश्विक दृष्टिकोण के साथ विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में और बेहतर प्रदर्शन करेगा। क्यू एस एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग्स विश्व की प्रतिष्ठित एजेंसी क्वाक्वारेली सिमंड्स (QS) द्वारा जारी की जाती है। यह रैंकिंग शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, शोध गुणवत्ता, अंतरराष्ट्रीय सहभागिता, छात्र–संकाय अनुपात और संस्थागत प्रदर्शन जैसे मानकों पर तैयार की जाती है। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इस उपलब्धि पर शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ गर्व महसूस कर रहे हैं। यह सफलता विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed