सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan : Congress weakened after by-election defeat, Dotasara said- will discharge those who do not work

Rajasthan News : उपचुनाव की हार के बाद कमजोर पड़ी कांग्रेस, डोटासरा बोले- काम नहीं करने वालों की छुट्टी करेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Tue, 17 Dec 2024 10:08 AM IST
सार

राजस्थान में लोकसभा चुनावों के नतीजों ने कांग्रेस में जितना जोश भरा था, उतनी ही मायूसी उपचुनाव के नतीजों ने दी। हालत यह है कि कांग्रेस संगठन बिल्कुल कमजोर नजर आ रहा है। अब पार्टी का प्रदेश नेतृत्व संगठन को नए सिरे से मजबूती देने के लिए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है।

विज्ञापन
Rajasthan : Congress weakened after by-election defeat, Dotasara said- will discharge those who do not work
गोविंदसिंह डोटासरा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि जो लोग पार्टी के लिए काम नहीं कर रहे हैं, उनकी संगठन से छुट्टी की जाएगी। उपचुनाव में बुरी तरह हारी कांग्रेस अब राजस्थान में खुद को फिर से खड़ा करने के लिए रिस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम तैयार कर रही है। इसके लिए सोमवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गोविंदसिंह डोटासरा की अध्यक्षता में अहम बैठक संपन्न हुई।

Trending Videos


बैठक में डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों से जिलों का फीडबैक लिया। इसमें ज्यादातर की शिकायत यह थी कि कई पदाधिकारी कांग्रेस में सिर्फ पद लेकर बैठे हैं और पार्टी तथा संगठन के लिए काम नहीं कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश की बीजेपी सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए अभियान शुरू करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


18 को कांग्रेस का पैदल मार्च

राहुल गांधी अडानी के जिस मुद्दे को संसद में लगातार उठा रहे हैं, उसे लेकर कांग्रेस अब राजस्थान में भी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। अडानी की जांच की मांग को लेकर राजस्थान कांग्रेस 18 दिसंबर को जयपुर के शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन करेगी।

डोटासरा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने के लिए राय मांगी। बैठक में यह तय हुआ है कि 19 दिसंबर से एक माह तक प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी आम जनता के बीच जाकर भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रदेशवासियों से चर्चा करने का कार्य करेगी। इसमें 20 और 21 दिसंबर को संभाग मुख्यालयों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। 

22 और 23 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर तथा 24 और 25 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की विफलताएं बताई जाएंगी। वहीं 27 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सभी जिला कांग्रेस कमेटियां कार्यक्रम करेंगी तथा 28 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed