{"_id":"6822f6600b3a031bf5030915","slug":"rajasthan-dotasara-accused-the-government-said-officers-with-congress-ideology-were-sent-to-the-border-area-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: सरकार पर आरोप लगाते हुए बोले डोटासरा- कांग्रेसी विचारधारा वाले अफसरों को बॉर्डर एरिया में भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: सरकार पर आरोप लगाते हुए बोले डोटासरा- कांग्रेसी विचारधारा वाले अफसरों को बॉर्डर एरिया में भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 01:06 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरकार ने जिन अफसरों के बॉर्डर पर तबादले किए वे सभी कांग्रेसी विचारधारा के थे। उन्होंने सर्वदलीय बैठक पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसमें भाजपा ने अपने प्रदेशाध्यक्ष तक को नहीं बुलाया।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लंबे समय से एपीओ चल रहे अफसरों को सरकार ने अचानक बॉर्डर जिलों में भेज दिया। कांग्रेस इसमें अब सियासत के आरोप लगा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार ने जिन अफसरों को बॉर्डर पर लगाया, वे कांग्रेसी विचारधारा वाले थे। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बॉर्डर पर जाने से नहीं डरते लेकिन सरकार ने इसमें भेदभाव किया है।

Trending Videos
डोटासरा ने शनिवार को जयपुर में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को नहीं बुलाए जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सत्ताधारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को ही नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार में पूरी तरीके से ब्यूरोक्रेट हावी हैं, जो नहीं चाहते हैं कि सर्वदलीय बैठक में सभी को बुलाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा: माही डैम की लहरों पर अटखेलियां करते राजहंसों का खूबसूरत नजारा
डोटासरा ने सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश जानना चाहता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका को मध्यस्थता क्यों करवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कश्मीर मसले को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुलझाने की बात कही है, जो देशवासियों के लिए पीड़ादायक है।
उन्होंने विदेश नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि आज सभी पड़ोसी देश हमारे खिलाफ हैं। चीन तो खुलकर पाकिस्तान के साथ आ खड़ा हुआ है, वहीं बाग्लादेश सहित कई अन्य देश हमारे खिलाफ हो रहे हैं।