{"_id":"6878d760197ead1e7b011539","slug":"rajasthan-gehlot-questions-shah-when-will-kanhaiyalal-s-family-get-justice-nia-yet-to-record-statements-2025-07-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: गहलोत ने शाह से पूछा सवाल- कन्हैयालाल के परिवार को कब मिलेगा न्याय? NIA अब तक बयान भी नहीं करवा पाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: गहलोत ने शाह से पूछा सवाल- कन्हैयालाल के परिवार को कब मिलेगा न्याय? NIA अब तक बयान भी नहीं करवा पाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 17 Jul 2025 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर की जांच पूरी नहीं होने को लेकर सवाल उठाए।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए। शाह आज जयपुर दौरे पर आए थे। शाह के कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कन्हैयालाल मर्डर की जांच में हो रही देरी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल का मर्डर ऐसी घटना थी, जिसने पूरे देश को हिला के रख दिया था लेकिन हमने चार घंटे में ही दोनों मुलजिम पकड़ लिए। पकड़े गए दोनों आरोपियों के संबंध बीजेपी से ही निकले। इसके बाद भी केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार ने इस केस को एनआईए को दे दिया।

Trending Videos
गहलोत ने कहा कि हमने इस पर भी कोई ऐतराज नहीं किया लेकिन आज घटना को 3 साल हो गए हैं लेकिन कन्हैयालाल के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला। एनआईए कोर्ट खाली पड़ा है, वहां जज ही नहीं बैठते। यहां तक कि एनआईए आज तक आरोपियों के बयान तक नहीं करवा पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur News: मौसम ने हेलिकॉप्टर रोका, सड़क मार्ग से दादिया पहुंचे गृह मंत्री, 12 करोड़ के लोन बांटे
गहलोत ने कहा कि पूरी भाजपा ने राजस्थान में 5 से 50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल रहा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा? उन्होंने कहा कि क्या भाजपा इस केस के पर केवल राजनीति ही करेगी? उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है।
अब मैं पूछना चाहता हूं अमित शाह जी से कृपा करके आप राजस्थान पधारे हैं आपका स्वागत है पर कम से कम आज मीटिंगों में प्रदेशवासियों को जवाब दें कि इन लोगों को अब तक सजा क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार की एसओजी, एटीएस इसे देखती तो हो सकता है कि इन्हें सजा हो जाती। गहलोत ने अलवर में दलित युवक को नग्न कर उसकी पिटाई किए जाने के मामले में भी बात की।