{"_id":"68a13706b2636320a103d83a","slug":"rajasthan-heavy-rain-alert-for-heavy-to-very-heavy-rainfall-in-rajasthan-during-the-last-week-of-august-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Heavy Rain: अगस्त के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, जानें हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Heavy Rain: अगस्त के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, जानें हाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Sun, 17 Aug 2025 07:27 AM IST
सार
Rajasthan Weather: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की जोरदार बारिश होगी।
विज्ञापन
भारी बारिश की चेतावनी
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
अगस्त के अंतिम सप्ताह में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मानूसन की झमाझम हाेगी। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होता दिख रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं अब अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों में उदयपुर व जोधपुर संभाग में मानसून मेहरबान होगा। वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
Trending Videos
भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले कुछ दिनों के लिए राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। इसमें डूंगरपुर, सिरोही व उदयपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 20 अगस्त को दक्षिण राजस्थान में अतिभारी बारिश की चेतावनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वाधिक वर्षा पाली में
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में उदयपुर के गोगुंदा में 7 सेमी, डूंगरपुर के देवल में 6 सेमी, भरतपुर के पहाड़ी में 6 सेमी, झालावाड़ के गंगधार में 5 सेमी, राजसमंद के नाथद्वारा में 5 सेमी, कुंभलगढ़ में 5 सेमी और अन्य कई स्थानों पर 4 सेमी बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक 70 मिमी बारिश बाली (पाली) में हुई।
तापमान भी बढ़ने लगा
बारिश नहीं होने से प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान प्रतापगढ़ में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।