{"_id":"6773fd543c4f0f8ba2019d94","slug":"rajasthan-news-congress-targeted-the-chairman-of-the-committee-regarding-review-of-districts-and-divisions-2024-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News : जिलों और संभागों की समीक्षा को लेकर उठे सवाल, कमेटी के चेयरमैन पर कांग्रेस ने निशाना साधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News : जिलों और संभागों की समीक्षा को लेकर उठे सवाल, कमेटी के चेयरमैन पर कांग्रेस ने निशाना साधा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 31 Dec 2024 07:49 PM IST
सार
जिले बनाने और जिले खत्म करने के बीच अब दोनों सरकार में बनी कमेटियों के चेयरमैन सियासत के निशाने पर हैं। कांग्रेस ने जिलों की समीक्षा करने वाली कमेटी के चेयरमैन ललित के. पंवार को बीजेपी का कार्यकर्ता बताते हुए सीधा निशाना साधा है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले खत्म करने की घोषणा के बाद बीजेपी ने अपने फैसले के बचाव में तत्कालीन जिला कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड आईएएस रामलुभया को निशाने पर लिया था। अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जिला समीक्षा कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड आईएएस ललित के. पंवार पर हमला बोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस ललित के. पंवार को सरकार ने नवगठित जिलों की समीक्षा का काम दिया था, वे खुद बीजेपी के कार्यकर्ता थे।
Trending Videos
डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा को कांग्रेस और बीजेपी राज में जिलों पर बनी कमेटियों के मापदंड पर बहस करवाने की चुनौती भी दे दी। उन्होंने कहा- मैं मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि वे अपनी तरफ से किसी को भी भेज दें (डेप्यूट करें), हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी डेप्यूट कर देंगे। वे बताएंगे कि जिलों की इस कमेटी में क्या मापदंड थे, हमारी कमेटी में क्या मापदंड थे? जनता की इच्छा और मांग के मुताबिक हमने काम किया। आपने बीजेपी के कार्यकर्ता ललित के. पंवार से 9 जिले और 3 संभाग खत्म करवा दिए। अगर उनको लग रहा था कि किसी राजस्व गांव, सीमा को अलग करना था तो वे कर सकते थे। सरकार के पास इस काम को करने के लिए पूरे 12 महीने थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा के बाद डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने नए जिले, संभाग इसलिए बनाए थे ताकि लोगों को सुविधा मिले। हर गरीब व्यक्ति अपना काम करवाने एसडीएम, बीडीओ, कलेक्टर, संभागीय आयुक्त के पास जा सके। उन्होंने कहा कि इन्होंने लोगों की सुविधाओं के लिए हमारी सरकार के बनाए गए जिले, संभाग खत्म कर दिए। इस सरकार की केवल एक उपलब्धि है कि दिल्ली से पर्ची आई और उसी पर्ची को पढ़ दिया। उसके अलावा कोई उपलब्धि नहीं है।
डोटासरा ने कहा- इस सरकार ने सालभर में कुछ नहीं किया। सड़क और सदन के अंदर कांग्रेस पार्टी आम जनता के हितों के लिए इस सरकार को घेरेगी। पर्ची सरकार ने जो कुठाराघात किया है, उनसे लड़ाई लड़ेंगे और इन्हें झुकाकर रहेंगे।