{"_id":"685ba587a9aaf3f4c905ff91","slug":"rajasthan-news-dotasara-claims-bjp-government-is-going-to-abolish-more-than-100-subdivision-offices-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: डोटासरा का दावा- 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालय खत्म करने जा रही है भाजपा सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: डोटासरा का दावा- 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालय खत्म करने जा रही है भाजपा सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 25 Jun 2025 01:00 PM IST
सार
क्या प्रदेश की भाजपा सरकार 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालय खत्म करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इसका दावा कर रहे हैं कि भाजपा सरकार उपखंड कार्यालयों को खत्म करने की तैयारी कर चुकी है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने बड़ा दावा किया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार 9 जिलों और 3 संभाग खत्म करने के बाद अब 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालय खत्म करने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया है कि भाजपा सरकार जिले, संभाग व उपखंड कार्यालयों को खत्म करके एवं जनहित योजनाएं बंद करने को ही अपनी उपलब्धियों में गिनवाना चाहती है?
Trending Videos
डोटासरा ने काह कि कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक इकाइयों का विस्तार कर जनता को राहत देने के साथ ही नए जिले, नए संभाग व उपखंड तहसील बनाकर स्थानीय प्रशासन को सशक्त करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय कार्यालय खोले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: वक्त और जगह तय करें, हम बहस के लिए तैयार हैं- नेता प्रतिपक्ष ने लिया सीएम का चैलेंज
कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकालय के दौरान 125 उपतहसील, 85 तहसील, 35 उपखंड कार्यालय और 13 एसडीएम कार्यालय खोले गए। यहां कर्मचारियों और अधिकारियों को नियुक्त किया गया लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा सरकार कांग्रेस के जनहितैषी निर्णयों को अपने द्वेषपूर्ण फैसलों की भेंट चढ़ा रही है।
डोटासरा ने कहा कि डेढ़ साल में मुख्यमंत्री भजनलाल ने सिवाय भ्रमण, भाषण और कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के अलावा जनहित का एक भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि क्या व्यवस्था को ध्वस्त करना भाजपा का सुशासन है? प्रशासनिक इकाइयों के पुर्नगठन के नाम पर जिस तरह से उपखंड कार्यालयों, तहसील, उप-तहसील को खत्म करने की तैयारी चल रही है, उसमें अन्य पदों के साथ-साथ मंत्रालयिक पद भी समाप्त हो जाएंगे। यदि भाजपा के लिए यही गुड गर्वनेंस है, तो यह व्यवस्था जनविरोधी और घोर निंदनीय है।