{"_id":"667a30fc1ca0b16a9f08906c","slug":"rajasthan-news-dotasara-threatened-ig-said-if-i-not-brought-you-on-knees-then-i-am-not-govind-dotasara-2024-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: डोटासरा ने आईजी को दी धमकी, बोले- घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम भी गोविंद डोटासरा नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: डोटासरा ने आईजी को दी धमकी, बोले- घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम भी गोविंद डोटासरा नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 25 Jun 2024 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को कोटा में आयोजित कांग्रेस की एक सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच से आईजी को धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्यादती मत करो, नहीं तो जीना हराम कर देंगे, ओम बिड़ला और सीएम भी नहीं बचा पाएंगे, घुटनों के बल ना चलाया तो मेरा नाम गोविंद डोटासरा नहीं।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कोटा में दिया एक बयान सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है। पार्टी के प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को धमकी दी। नीट में धांधली, अघोषित बिजली कटौती और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कोटा में सोमवार को कांग्रेस की सभा हुई थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को घुटनों के बल चलाने की धमकी दे दी। सोमवार को कोटा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने कहा- कोटा आईजी अपने आप को संभालो, भाजपा के कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्यादती मत करो, नहीं तो जीना हराम कर देंगे। कानून के हिसाब से काम करो, नहीं तो ओम बिड़ला और सीएम भजनलाल शर्मा भी नहीं बचा पाएंगे। हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं रुकी तो घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम भी गोविंद डोटासरा नहीं।
डोटासरा बोले कि बीजेपी के 6 माह के कार्यकाल में रेप के 2875 मामले सामने आ चुके हैं। एससी-एसटी, गरीबों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं।
चुनाव मशीनरी का दुरुपयोग करके जीते बिड़ला
कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की तारीफ करते हुए डोटासरा बोले कि वे मजबूती से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वोटिंग से दो दिन पहले जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ, बस उसी से ओम बिड़ला दिल्ली जा पाए, नहीं तो वे (बिड़ला) मंडी की दुकान पर बैठे मिल जाते।
शिक्षा मंत्री दिलावर को कहा अनपढ़
डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नमूना बताते हुए कहा- ये माइग्रेट होकर कहां से आया है। उन्होंने कहा कि मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग है कि अनपढ़ और विकलांग मानसिकता वाले मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा लें। डोटासरा बोले- दिलावर पर 14 मामले हैं, तोंद बढ़ा ली है। पिछली सरकार में इन्हें समाज कलंक मंत्री के नाम से पुकारते थे। ये आरएसएस से सीखकर आए हैं, झूठ बोलो, बार-बार बोलो, जोर-जोर से बोलो।

Trending Videos
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को घुटनों के बल चलाने की धमकी दे दी। सोमवार को कोटा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने कहा- कोटा आईजी अपने आप को संभालो, भाजपा के कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्यादती मत करो, नहीं तो जीना हराम कर देंगे। कानून के हिसाब से काम करो, नहीं तो ओम बिड़ला और सीएम भजनलाल शर्मा भी नहीं बचा पाएंगे। हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं रुकी तो घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम भी गोविंद डोटासरा नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डोटासरा बोले कि बीजेपी के 6 माह के कार्यकाल में रेप के 2875 मामले सामने आ चुके हैं। एससी-एसटी, गरीबों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं।
चुनाव मशीनरी का दुरुपयोग करके जीते बिड़ला
कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की तारीफ करते हुए डोटासरा बोले कि वे मजबूती से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने कहा कि वोटिंग से दो दिन पहले जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ, बस उसी से ओम बिड़ला दिल्ली जा पाए, नहीं तो वे (बिड़ला) मंडी की दुकान पर बैठे मिल जाते।
शिक्षा मंत्री दिलावर को कहा अनपढ़
डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नमूना बताते हुए कहा- ये माइग्रेट होकर कहां से आया है। उन्होंने कहा कि मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग है कि अनपढ़ और विकलांग मानसिकता वाले मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा लें। डोटासरा बोले- दिलावर पर 14 मामले हैं, तोंद बढ़ा ली है। पिछली सरकार में इन्हें समाज कलंक मंत्री के नाम से पुकारते थे। ये आरएसएस से सीखकर आए हैं, झूठ बोलो, बार-बार बोलो, जोर-जोर से बोलो।