{"_id":"6868de0c833d6900cc0bb6c1","slug":"rajasthan-news-leader-of-opposition-made-serious-allegations-against-the-minister-s-son-demands-cm-led-probe-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 05 Jul 2025 01:41 PM IST
सार
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे पर जमीन खरीद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी डाली है।
विज्ञापन
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में आदिवासी क्षेत्र से जुड़ी राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बड़ा बयान देते हुए टीएडी (जनजाति क्षेत्रीय विकास) विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जूली ने आरोप लगाया कि मंत्री के पुत्र द्वारा 52 बीघा जमीन की खरीद को लेकर स्थानीय आदिवासियों ने जो सवाल उठाए हैं, वे बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन पर आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा और कल्याण की जिम्मेदारी है, वे ही अपने हित साधने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: डिप्टी सीएम का देसी अंदाज, लोकगीतों पर मंजीरे बजाकर खूब थिरके बैरवा, सोशल मीडिया पर मिली वाहवाही
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस पूरे मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच के आदेश देने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर इन रजिस्ट्रियों को राजनीतिक और प्रशासनिक दबाव डालकर करवाया गया है तो सरकार को इन्हें तुरंत रद्द करवाना चाहिए।