{"_id":"644bcc6ef0750fcda106ecc7","slug":"rajasthan-weather-alert-of-rain-and-strong-winds-in-17-districts-average-temperature-will-be-low-in-may-2023-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: 17 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, मई में दो से तीन डिग्री कम रहेगा औसत तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: 17 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, मई में दो से तीन डिग्री कम रहेगा औसत तापमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 28 Apr 2023 07:09 PM IST
सार
राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ वेदर सिस्टम से बारिश का दौर अप्रैल अंत तक जारी है। मई महीने में भी औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अबकी बार हीट वेव भी कम चलेगी। शुक्रवार को जयपुर समेत पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश भी हुई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इनमें दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर और जयपुर ज़िले शामिल हैं। आसपास के क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, बिजली गिरने, हल्की बारिश होने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने सलाह दी है कि बादल गरजने और बिजली कड़कने के वक्त सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेनी है।
Trending Videos
राजस्थान में मई महीने के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहने और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। माह के दौरान औसत से कम हीट वेव होने की भी संभावना है। मई के पहले सप्ताह में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी-बारिश का दौर जारी रहने से सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की प्रबल संभावना है। दूसरे सप्ताह में भी छुटपुट थंडरस्टोर्म गतिविधियां जारी रहने से तापमान सामान्य और सामान्य से कम रहने की संभावना है। तीसरे और चौथे सप्ताह के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है।