{"_id":"6743e8ba9070365c5c012c58","slug":"rajasthan-weather-update-temperature-rises-by-2-degrees-no-change-for-a-week-weather-will-change-in-dec-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather Update: राज्य में 2 डिग्री बढ़ा पारा, एक सप्ताह तक बदलाव के आसार नहीं, दिसंबर में बदलेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather Update: राज्य में 2 डिग्री बढ़ा पारा, एक सप्ताह तक बदलाव के आसार नहीं, दिसंबर में बदलेगा मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 25 Nov 2024 08:32 AM IST
सार
राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में न्यूनतम पारा बीते 2 दिनों में एक से दो डिग्री तक बढ़ गया है। अनुमान है कि दिसंबर के शुरुआत में राजस्थान में फिर से मौसम बदलेगा।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में न्यूनतम पारे में बीते दो दिनों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि इसी सप्ताह की शुरुआत में पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया था। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। दिसंबर की शुरुआत से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। उत्तरी इलाकों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा जा रहा है।
Trending Videos
बीते 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है, यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस है। वहीं सिरोही में अधिकतम तापमान 23.6 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, फतेहपुर में अधिकतम तापमान 29.5 व न्यूनतम तापमान 8.5, सीकर में अधिकतम तापमान 27.5 व न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया है। इसकी तरह जालौर में अधिकतम तापमान 31.2 व न्यूनतम 9.8, भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 29.6 व न्यूनतम 10.4, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 30.3 व न्यूनतम तापमान 10.4 और चूरू में अधिकतम तापमान 30.6 व न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.4 व न्यूनतम 14.1 डिग्री रहा। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 31.2 व न्यूनतम 14.9 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।