Recruitment News:1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी; लैब असिस्टेंट के 804 पदों के लिए आवेदन 27 से
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट के 804 और कनिष्ठ सहायक के 10,644 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। लैब असिस्टेंट के लिए विज्ञान से 12वीं पास अभ्यर्थी 27 जनवरी से 25 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 9-10 मई को प्रस्तावित है। साथ ही, सरकार ने एक लाख भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया है। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपए निर्धारित है।
विस्तार
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट के 804 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा, कृषि, संस्कृत शिक्षा, फोरेंसिक साइंस लैब, जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और कॉलेज शिक्षा विभाग में नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी से 25 फरवरी 2026 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में सबसे अधिक 500 पद माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आरक्षित हैं। योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 9 और 10 मई 2026 की संभावित तारीखें प्रस्तावित की हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार ने युवाओं को एक और बड़ी सौगात देते हुए एक लाख भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे उन्हें पहले ही पता चल सकेगा कि कौन सी परीक्षा कब होगी। इसी कड़ी में चयन बोर्ड ने लिपिक ग्रेड-II और कनिष्ठ सहायक के 10,644 पदों पर भी भर्ती निकाली है, जो प्रदेश के 6 अलग-अलग विभागों में की जाएगी।
यह भी पढें- नागौर में फॉर्म हाउस बना बारूद का जखीरा: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी कार्रवाई, 9550 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त
सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपए फीस
- सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
- इसके अलावा समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपए परीक्षा शुल्क तय किया गया है।