{"_id":"669245c8ba0d89dc8e0ad160","slug":"union-minister-gajendra-singh-shekhawat-jumped-from-a-flying-plane-2024-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: उड़ते विमान से केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई छलांग, स्काईडाइविंग दिवस पर दिया खास संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: उड़ते विमान से केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगाई छलांग, स्काईडाइविंग दिवस पर दिया खास संदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 13 Jul 2024 02:45 PM IST
सार
Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को पहली बार आयोजित हुई वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर खुद टेंडम स्काईडाइविंग की। उन्होंने स्काईडाइविंग करके इस दिवस का उत्सव मनाया और नए स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्व स्काईडाइविंग दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण और रोमांचक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने स्काईडाइविंग करके इस दिवस का उत्सव मनाया और नए स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन नारनौल एयरस्ट्रिप पर हुआ, जो भारत का एकमात्र नागरिक स्काईडाइविंग ड्रॉप जोन है।
Trending Videos
गजेंद्र सिंह शेखावत जो केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री हैं। इन्होंने अपने साहसिक कदम से एक संदेश दिया कि नए और साहसिक भारत के लिए आसमान भी सीमा नहीं है। उन्होंने सुबह के समय एक टेंडेम स्काईडाइव लिया, जो उनके साहस और आत्मविश्वास को दर्शाता है। इस अवसर पर शेखावत ने कहा, "वास्तव में आनंददायक! विश्व स्काईडाइविंग दिवस के अवसर पर नए स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने और आज सुबह स्काईहाई में एक टेंडेम स्काईडाइव लेने का आनंद प्राप्त हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्काईडाइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और साहसिक खेलों को बढ़ावा देना था। नारनौल एयरस्ट्रिप पर यह आयोजन स्काईडाइविंग के प्रति भारतीय युवाओं की बढ़ती रुचि को भी दर्शाता है। गजेंद्र सिंह शेखावत के इस कदम से स्काईडाइविंग और अन्य साहसिक खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे देश में पर्यटन और संस्कृति को भी बल मिलेगा।