{"_id":"680c805a6f4f036115006f56","slug":"due-to-increased-tension-between-india-and-pakistan-marriage-of-a-youth-from-barmer-got-stuck-jaisalmer-news-c-1-1-noi1403-2877317-2025-04-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: बॉर्डर पार से दुल्हन लाने निकला दूल्हा खाली हाथ लौटा, नहीं मिली उस पार जाने की अनुमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: बॉर्डर पार से दुल्हन लाने निकला दूल्हा खाली हाथ लौटा, नहीं मिली उस पार जाने की अनुमति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: जैसलमेर ब्यूरो
Updated Sat, 26 Apr 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
बॉर्डर पार से दुल्हन लाने निकल दूल्हे को सीमा से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। दरअसल पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसके चलते बारात को बिना दुल्हन लिए वापस गांव लौटना पड़ा।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत - पाक के बीच बढ़ते तनाव का पारिवारिक रिश्तों पर सीधा असर दिखाई दे रहा है। दोनों देशों के बीच के तनाव के चलते 30 अप्रैल को पाकिस्तान में होने वाली बाड़मेर निवासी शैतानसिंह की शादी अटक गई है। बारात लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे शैतानसिंह को आगे नहीं जाने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके चलते उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ा।

Trending Videos
दरसअल 4 साल पूर्व बाड़मेर निवासी शैतानसिंह का पाकिस्तान के अमरकोट निवासी एक परिवार में रिश्ता तय हुआ था और 30 अप्रैल को उनकी शादी तय हुई थी, जिसके चलते दोनों परिवारों में तैयारियां जोरों पर थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शैतानसिंह की बारात 24 अप्रैल को अटारी-वाघा बॉर्डर पर बाड़मेर से पाकिस्तान जाने के लिए पहुंच भी गई लेकिन उन्हें वहीं रोक दिया गया, जिसके चलते उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा। शैतानसिंह ने इस मामले में कहा कि यह बॉर्डर का मामला है। भारत सरकार ने जो फैसला लिया है, वह सही फैसला है। आतंकवादियों ने जो किया है, वह गलत है।
ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar News: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, डीसी और आईजी पहुंचे सीमावर्ती क्षेत्र
उन्होंने बताया कि शादी में जाने के लिए बीते तीन साल से पाकिस्तान के वीजा के लिए प्रयास कर रहे थे। हाल ही में 18 फरवरी को वीजा मंजूर हुआ था, जिसके बाद परिवार ने शादी के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय कर करके तैयारियां शुरू कर दी थीं लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते भारत सरकार ने पाक नागरिकों के वीजा रद्द के साथ ही भारतीय नागरिकों को भी पाकिस्तान छोड़ने की सलाह दी है।
अब बॉर्डर से बारात लेकर गांव वापस लौटे शैतानसिंह और उनके परिवार में शादी की खुशियों पर पानी फिर गया है लेकिन उम्मीद अब भी बाकी है।