सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   Jhunjhunu News: Crook who demanded ransom of 1 crore from Peda businessman arrested, links to Lawrence gang

Jhunjhunu News: पेड़ा व्यवसायी से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश हिरासत में, लॉरेंस गैंग से निकले लिंक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Mon, 13 Jan 2025 05:49 PM IST
सार

जिले में 1 करोड़ की फिरौती मांगने और फायरिंग करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बदमाशों ने बीते दिनों एक पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी। आरोपियों का लिंक क्षत्रिय गैंग और एक विदेश गैंग से जुड़ा है।

विज्ञापन
Jhunjhunu News: Crook who demanded ransom of 1 crore from Peda businessman arrested, links to Lawrence gang
अपराधियों के लॉरेंस गैंग से निकले लिंक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में एक पेड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की फिरौती मांगने और दुकान पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल तीन कुख्यात बदमाशों को धरदबोचा है। इनमें से एक बदमाश को मप्र के सागर जिले में एक गांव से पकड़ा गया जबकि दो बदमाशों को जयपुर में गिरफ्तार किया गया। डीआईजी शरद चौधरी ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चिड़ावा कस्बे में एक पेड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की गई थी, साथ ही तीन बदमाशों के नाम लिखकर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।

Trending Videos


इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद बदमाशों के आधार पर जांच शुरू की तो तीनों ही पूर्व में जयपुर और झुंझुनू पुलिस के वांटेड निकले। इस मामले में पुलिस की लगभग नौ टीमें लगातार आरोपियों के पीछे लगी हुई थीं। पुलिस ने करीब छह हजार किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया, जिसके बाद मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक गांव से चिड़ावा थाना इलाके के वांटेड बदमाश दीपेंद्र सिर्फ उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया। वहीं बुहाना थाना इलाके के प्रदीप उर्फ पहलवान यादव और डीडवाना निवासी प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ राजशाह उर्फ प्रिंस राजपूत को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। ये दोनों एक फ्लैट में फरारी काट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


लॉरेंस गैंग से निकले लिंक

पुलिस सूत्रों की मानें तो लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे नितिन बॉक्सर से क्षत्रिय गैंग की जानकारी थी। इसके बाद बदमाशों ने रोहित गोदारा और अन्य गैंगेस्टरों से संपर्क कर उनके लिए भी काम करना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस इन सब तथ्यों की पुष्टि में लगी हुई है। पकड़े गए तीन बदमाशों में से प्रिंस और दीपू चौराड़ी स्टेट टॉप टेन वांटेड बदमाशों की सूची में शामिल हैं। जिन पर पुलिस एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित करने वाली थी। वहीं तीनों का कनेक्शन महपालवास हत्याकांड से भी होना बताया जा रहा है, प्रिंस और दीपू जयपुर के करधनी थाना इलाके में हुए हत्याकांड में भी वांटेड हैं। बहरहाल पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर और पूछताछ भी करेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed