सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   Jhunjhunu Crime: person who raped 2 innocent girls turned out to be serial rapist, shocking revelations

Serial Rapist: दो मासूमों को बना चुका था शिकार, तीसरी को बनाया टारगेट; पर पुलिस ने दबोचा, चौंका देंगे खुलासे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Tue, 20 May 2025 11:16 PM IST
सार

Jhunjhunu News: आरोपी, आठ साल की दो बच्चियों से दुष्कर्म करने के बाद तीसरी वारदात करने की फिराक में था। इसके लिए उसने एक मूक बधिर बच्ची को निशाना भी बना लिया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जानिए खौफनाक कहानी...।
 

विज्ञापन
Jhunjhunu Crime: person who raped 2 innocent girls turned out to be serial rapist, shocking revelations
घटना की जानकारी देते एसपी देवेंद्र सिंह राजावत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झुंझुनूं से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा बीते दिनों गिरफ्तार किया गया आरोपी सीरियल रेपिस्ट निकला है। आरोपी के मोबाइल फोन से चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। वह जिस युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, उसके अश्लील वीडियो बना रखे थे। वह टोटका और ताबीज के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर ठगी भी करता था। आरोपी युवक पुलिस से बचने के लिए इंटरनेट पर तरीका खोजता था। साथ ही क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल से क्राइम करने और उससे बचने के तरीके सीखता था।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बाड़मेर बॉर्डर तक पहुंच गई थी जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति, इजाजत ली थी या नहीं?
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
जानकारी के अनुसार, कुआं खातियावाला उदयपुरवाटी हाल झाझड़ियों की ढाणी तन बिरोल निवासी संतू उर्फ पंकज सैनी को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे एक आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म कर उसे रात भर बंधक बनाए रखने के मामले में नवलगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था।
 
बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत
कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि छह माह पहले एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि वह परिवार के साथ गांव में शादी में आया हुआ था। उसकी आठ साल की बेटी खेल रही थी और अचानक गायब हो गई, जिसे काफी तलाश किया, लेकिन नहीं मिली। बाद में बच्ची डरी और सहमी हुई मिली, जिसने एक बाइक चालक द्वारा अश्लील हरकत करने की बात बताई।
 
टोटका और ताबज के नाम पर ठगी
परिजनों ने शक के आधार पर एक युवक का नाम भी पुलिस को बताया तो पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन पुलिस असली आरोपी की तलाश में थी। इसी दौरान ऐसी ही वारदात एक बार फिर हो गई, जिसमें संतू उर्फ पंकज सैनी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक पंक्चर की दुकान तो खोल रखी थी, लेकिन वह सिर्फ दिखावे की है। वह गांव के भोले-भाले लोगों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर टोटका और ताबीज के नाम पर ठगी करता था।

यह भी पढ़ें- Hanumangarh News: खेत से मिला युवक का शव, नोच डाला था कुत्तों ने; पास ही पड़े थे दो बैग, जानें मामला
 
आरोपी दो आठ साल की बच्चियों से दुष्कर्म करने के बाद तीसरी वारदात करने की फिराक में था। इसके लिए उसने एक मूक बधिर बच्ची को निशाना बना लिया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने संतू उर्फ पंकज सैनी के दोनों मामलों को केस ऑफिसर स्कीम में लिया है, ताकि न्यायालय से जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। आरोपी पर पुलिस ने छह महीने पुराने मामले में 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed