सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Hanuman Beniwal attacks govt's U-turn on recruitment exams, serious allegations against Jodhpur police-system

Jodhpur: भर्ती परीक्षाओं पर सरकार के यू-टर्न पर बेनीवाल का हमला, जोधपुर पुलिस और सिस्टम पर भी लगाए गंभीर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 06 Dec 2025 09:51 PM IST
सार

Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में कानून-व्यवस्था, पुलिस, इंडिगो एयरलाइंस और भर्ती परीक्षाओं पर सरकार के यू-टर्न को लेकर भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस में अब कोई अंतर नहीं बचा है और सिस्टम भ्रष्टाचार से घिरा है।
 

विज्ञापन
Hanuman Beniwal attacks govt's U-turn on recruitment exams, serious allegations against Jodhpur police-system
जोधपुर में मीडिया से मुखातिब होते हनुमान बेनीवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को जोधपुर पहुंचकर प्रदेश की कानून व्यवस्था, भर्ती परीक्षाओं से जुड़े सरकारी फैसलों और जोधपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार के दो साल ‘मजाक में निकल गए’ तथा मुख्यमंत्री को ‘कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है’।

Trending Videos

 
कानून-व्यवस्था पर बेनीवाल का निशाना
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है और भय का माहौल समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे की स्थिति ‘पंजाब से भी ज्यादा’ हो चुकी है और अपराध व गैंगवार लगातार बढ़ रहे हैं। जोधपुर पुलिस पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि ‘बड़े पदों पर बैठे अधिकारी एक-दूसरे से ज्यादा भ्रष्ट हैं’ और जोधपुर में ‘सारा कूड़ा-कचरा पटक दिया गया है’। उन्होंने कहा कि यहां के नेता भी प्रभावी हस्तक्षेप नहीं कर पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
फोन टैपिंग विवाद को फिर उठाया
बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार के समय फोन टैपिंग को लेकर उठे विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौर में ‘अशोक गहलोत के करीबी रहे अधिकारी’ अब भाजपा शासन में ‘उच्च पदों पर’ हैं और उनकी ‘भाजपा से नजदीकी बढ़ गई है’। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिल रही है और वे ‘जमीनों के कामों में लगे हुए हैं’।


 
इंडिगो एयरलाइंस पर भी नाराजगी
इंडिगो एयरलाइंस की व्यवस्था को लेकर बेनीवाल ने कहा कि एयरलाइन ‘सरकार को चुनौती दे रही है’ और सरकार इसके सामने कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त में लागू किए जाने वाले नियमों से जुड़ी अव्यवस्था के कारण पिछले दो दिनों से यात्रियों की हालत खराब है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुद संदेह था कि उनकी फ्लाइट समय पर चलेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें- अंबेडकर पुण्यतिथि: टीकाराम जूली बोले- अंबेडकर सर्किल पर नहीं हुआ सरकारी कार्यक्रम, मूर्ति तक साफ नहीं करवाई गई
 
भर्ती परीक्षाओं पर सरकार का यू-टर्न
भर्ती परीक्षाओं को लेकर बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आरपीएससी पेपर लीक, एसआई भर्ती सहित कई मुद्दों पर यू-टर्न लिया है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट द्वारा भर्ती रद्द किए जाने पर सरकार ने पहले बयान दिया था कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगी, लेकिन बाद में अपील कर दी। बेनीवाल ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस में अब कोई फर्क नहीं रहा, दोनों एक जैसे हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की टीम में आधा दर्जन लोग ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि यह पहला और आखिरी मौका है, जितना लूट सको उतना लूट लो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed