सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jodhpur News ›   Jodhpur News: ANTF-ATS joint operation seizes opium and doda choora worth crores being smuggled from 2 states

Jodhpur News: एएनटीएफ-एटीएस की संयुक्त कार्रवाई, दो राज्यों से लाई जा रही करोड़ों की अफीम और डोडा चूरा जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Sat, 06 Dec 2025 10:11 PM IST
सार

राजस्थान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन में नशे के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। तस्कर फर्जी नंबर प्लेटों से पुलिस को गुमराह कर रहे थे, लेकिन तकनीकी निगरानी से पकड़े गए।

विज्ञापन
Jodhpur News: ANTF-ATS joint operation seizes opium and doda choora worth crores being smuggled from 2 states
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने एक ही दिन में दो बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 21 किलो अफीम और 8.38 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है।
Trending Videos


पुलिस महानिरीक्षक (ANTF) विकास कुमार ने बताया कि मणिपुर से लाई जा रही अफीम और झारखंड से जोधपुर के लिए भेजी जा रही डोडा चूरा की खेप पकड़े जाने से
राजस्थान में सक्रिय तस्करी नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।

एएनटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लंबा पीछा करते हुए सीकर जिले के रींगस क्षेत्र में एक क्रेटा कार को रोका। कार की पीछे की लाइट के भीतर बने गुप्त खांचे से 20 किलो 800 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश, राजूराम (AIIMS जोधपुर का वार्ड बॉय) और शंकर के रूप में हुई है। ये तीनों लंबे समय से पूर्वोत्तर राज्यों से राजस्थान तक अफीम की तस्करी में शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Crime: सास के टुकड़े कर की हत्या, चांदी के लिए काटे पैर; नाती को भी उतारा मौत के घाट; इस वजह से नाराज था दामाद

जांच में पता चला कि आरोपी जाते वक्त असम की नंबर प्लेट और लौटते समय गुजरात की नंबर प्लेट लगाते थे ताकि पुलिस की चेकिंग में पकड़ से बच सकें। कार की बोनट से असम की दो फर्जी नंबर प्लेटें बरामद की गईं, जिनकी सत्यता की जांच जारी है।

एएनटीएफ के मुखबिर तंत्र ने असम-मणिपुर की सीमा के कोकराझार इलाके से तस्करों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। सूचना के आधार पर टीम ने उत्तरप्रदेश के पडरौना तक उनकी मूवमेंट को ट्रैक किया। लंबा पीछा करने के बाद जब तस्कर रींगस में खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए रुके तो टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पहली तलाशी में कुछ नहीं मिला लेकिन गहन जांच में कार के पीछे की बत्ती के भीतर छिपाई गई अफीम बरामद हो गई।

दूसरी कार्रवाई में एएनटीएफ टीम ने झारखंड से जोधपुर के लिए भेजा जा रहा ट्रक पकड़ा,
जिसमें 8 क्विंटल 38 किलो डोडा चूरा छिपाया गया था। तस्कर बार-बार रास्ता बदलकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैकिंग और तकनीकी निगरानी से उसकी मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी।

टीम ने बीकानेर जिले के सेरूणा इलाके में दो स्तरीय नाकेबंदी की। पहले बैरियर को पार करने की कोशिश करने के बाद, तस्कर को दूसरे नाके पर पकड़ लिया गया। चालक सुरेंद्र कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ट्रक में 44 कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस तस्करी नेटवर्क के सरगना का नाम फिलहाल गोपनीय रखा गया है, ताकि पूरे गिरोह तक पहुंच बनाई जा सके।

आईजी विकास कुमार ने कहा कि एएनटीएफ और एटीएस की टीमें लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही हैं। राजस्थान को मादक पदार्थों की तस्करी से मुक्त करने के लिए पुलिस की कार्रवाई और तेज की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed