Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: Police raid MD drug factory in Shergarh, 6 arrested; chemicals worth crores seized in operation
{"_id":"69359634048d394340026c62","slug":"action-by-gujarat-ats-and-rajasthan-police-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3710978-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: शेरगढ़ में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, छह आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की खेप बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: शेरगढ़ में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, छह आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की खेप बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Mon, 08 Dec 2025 10:41 AM IST
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सोइंतरा गांव में जोधपुर ग्रामीण पुलिस और गुजरात एटीएस ने मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर एमडी ड्रग्स बनाते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। फैक्ट्री से केमिकल से भरे कई जार बरामद हुए, जिनसे करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य की एमडी ड्रग्स तैयार की जा सकती थी। यह माल प्रतापगढ़ के तस्करों को सप्लाई होना था।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी देर रात फैक्ट्री पहुंचकर रासायनिक प्रक्रिया पूरी करते और सुबह होने से पहले वहां से निकल जाते थे। गुजरात एटीएस ने रविवार अलसुबह कार्रवाई करते हुए मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बालोतरा में पकड़े गए बदमाशों ने खोला राज
जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस मोनू ओझा की तलाश में बालोतरा के सिरमखिया गांव पहुंची थी। यहां डूंगरसिंह के मकान में छिपे मोनू ओझा और गोविंद सिंह सहित कई बदमाशों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने शेरगढ़ क्षेत्र के सोइंतरा गांव में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री की जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डूंगरसिंह (50) निवासी सिमरखिया, अलीमुद्दीन (58) निवासी प्रतापगढ़, रणविजय सिंह (50) निवासी प्रतापगढ़ और अजीज खान (48) निवासी प्रतापगढ़ शामिल हैं।
इसके बाद गुजरात एटीएस और शेरगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोइंतरा गांव में फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से एमडी ड्रग्स बनाने में उपयोग होने वाले रासायनिक पदार्थों से भरे 5-6 जार मिले। फैक्ट्री के लिए जगह गोविंद सिंह ने उपलब्ध कराई थी, जबकि मोनू ड्रग्स बनाने में माहिर है। बाकी सभी आरोपी सप्लाई नेटवर्क से जुड़े हुए थे।
कुछ दिन पहले गुजरात पुलिस ने वापी में छापा मारकर मोनू नाम के केमिस्ट को पकड़ा था। उसकी कॉल डिटेल में शेरगढ़ की लोकेशन मिलने के बाद गुजरात एटीएस और जोधपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।