Jodhpur News: टैक्सी गैंग का पर्दाफाश, सस्ती सवारी का झांसा देकर उड़ाते थे गले की चेन; चार आरोपी गिरफ्तार
Jodhpur Crime: जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ के तहत महिलाओं को टैक्सी में बैठाकर चेन पार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। दो महिलाओं सहित चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। गैंग गुजरात से आकर छह वारदातें कर चुकी थी। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
विस्तार
जोधपुर शहर में टैक्सी में सवार बदमाशों द्वारा लगातार हो रही चेन स्नैचिंग वारदातों का आखिरकार खुलासा हो गया है। महामंदिर थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चलाकर इस गैंग का पर्दाफाश किया और दो महिलाओं सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह गैंग गुजरात से जोधपुर आई थी और टैक्सी में सवार होकर महिलाओं को अपना निशाना बनाती थी।
भक्तों की भीड़ में करते थे वारदात, टैक्सी को बनाते थे हथियार
घटना का सिलसिला अक्तूबर माह से शुरू हुआ जब जोधपुर में रामदेवरा जाने वाले भक्तों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान गुजरात से आई इस गैंग ने सीएनजी टैक्सी लेकर जोधपुर में वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। गैंग में चार सदस्य थे- दो महिलाएं और दो पुरुष। योजना के तहत महिलाएं टैक्सी की पिछली सीट पर बैठतीं, जबकि पुरुष आगे की सीट पर होते। जब कोई अकेली या वृद्ध महिला टैक्सी की तलाश में दिखती, तो ये लोग सस्ती सवारी का लालच देकर उसे टैक्सी में बैठा लेते। बातचीत के दौरान आगे बैठा युवक बहाने से पीछे आ जाता और मौका मिलते ही महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो जाते।
यह भी पढ़ें- Bharatmala Expressway Accident: शादी से लौट रही कार के उड़े परखच्चे, एक परिवार के तीन लोगों की मौत; दो गंभीर
छह वारदातों के बाद सक्रिय हुई पुलिस
जोधपुर शहर में ऐसी छह घटनाएं होने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने सभी थानों को अलर्ट किया और अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए। महामंदिर थाना पुलिस की टीम ने टैक्सी स्टैंड और पेड पार्किंग स्थलों पर निगरानी बढ़ाई। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध टैक्सी दिखाई दी जिस पर नजर रखी गई। कुछ देर बाद चार लोग ई-रिक्शा से उसी टैक्सी के पास पहुंचे और गुजरात जाने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेरकर दबोच लिया।
गुजरात के चार आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भीखा भाई, जफर भाई, पारुल देवी और गोमती देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में उन्होंने अगस्त से अब तक छह वारदातें करने की बात कबूल की है, जिनमें चार अगस्त में और दो हाल ही में महामंदिर क्षेत्र में की गई थीं। पुलिस अब इनसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या इनके और भी साथी या गिरोह सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अलवर के भर्तृहरी धाम में मिला युवक का शव, सिर पर थे चोट के निशान; मंदिर परिसर में हड़कंप
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.