{"_id":"675aea3f1e9919cef706dbea","slug":"kekri-news-attempt-to-rape-an-eight-year-old-innocent-girl-in-the-field-2024-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kekri News: लालच देकर आठ साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, किसान ने बचाया, महिलाओं ने जमकर की धुनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kekri News: लालच देकर आठ साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, किसान ने बचाया, महिलाओं ने जमकर की धुनाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, केकड़ी
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 12 Dec 2024 07:21 PM IST
सार
आरोपी युवक ने मासूम से पेट्रोल पंप पूछने के बहाने से बात की। इसके बाद आरोपी कुरकुरे दिलाने का लालच देकर मासूम को खेत में ले गया। वहां उसके साथ गलत हरकत की कोशिश की।
विज्ञापन
बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केकड़ी जिले में सरवाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में कुत्सित मानसिकता के एक युवक ने 8 वर्षीय मासूम बालिका को खेत में ले जाकर उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। बालिका के चिल्लाने पर समीप ही मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बालिका को बचा लिया और आरोपी की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Trending Videos
केकड़ी जिले में सरवाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने 8 साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी युवक उसे कुरकुरे खिलाने का लालच देकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल में ले गया और दुराचार का प्रयास करने लगा। इस दौरान खेत में काम कर रहे किसान ने आरोपी के चंगुल से मासूम को छुड़ाया। मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने सरवाड़ थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिस पर सरवाड़ थाना प्रभारी जगदीशचंद्र पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार केकड़ी का युवक मोटरसाइकिल पर सरवाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में गया था। वहां उसने रास्ते में एक आठ वर्षीय मासूम बालिका को बोला की मेरी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाना है, मुझे पेट्रोल पंप बता दो मै तुम्हें कुरकुरे दिला दूंगा। मासूम कुरकुरे के लालच में मोटरसाइकिल पर बैठ गई और आरोपी मौके का फायदा उठाते हुए मासूम को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गया और एक सरसों के खेत में कुकृत्य करने की नीयत से बालिका के साथ गलत हरकतें करने लगा। इससे बालिका घबराकर चिल्लाने लगी। मासूम की चीख पुकार सुनकर पास ही के खेत में काम कर रहा एक किसान मौके पर पहुंच गया और मासूम को आरोपी के चंगुल से मुक्त करवाया।
मामले का पता चलते ही काफी संख्या में आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाले को जमकर पीटा। महिलाओं ने भी आरोपी की जमकर धुनाई की और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से कहा कि ऐसे आरोपी खुलेआम घूमते रहेंगे तो हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं रहेगी, इसलिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।