{"_id":"67b303f2115011cadd0a148f","slug":"ammonia-gas-scandal-speaker-birla-reached-the-hospital-to-meet-the-victim-children-kota-news-c-1-1-noi1391-2636525-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमोनिया गैस रिसाव कांड: लोकसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में बच्चों का हाल जाना, डॉक्टर बोले- सभी खतरे से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमोनिया गैस रिसाव कांड: लोकसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में बच्चों का हाल जाना, डॉक्टर बोले- सभी खतरे से बाहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Mon, 17 Feb 2025 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि चिकित्सकों की टीम बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।

अस्पताल में बच्चों से मिलने पहुंचे लोकसभा स्पीकर
विस्तार
कोटा के गढ़ेपान में केमिकल फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव के कारण अचेत हुए स्कूली बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज जेके लोन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी उनके साथ मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि चिकित्सकों की टीम बच्चों की लगातार निगरानी कर रही है और रिपोर्ट के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा भी करवाई जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। हादसे की तहकीकात के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिरला ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को सख्त दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। संपूर्ण जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि गैस रिसाव के कारण कई बच्चों में आंखों में जलन, आंसू आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं देखी गईं। हालांकि, सभी बच्चे पहले से बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अस्पताल से तभी डिस्चार्ज किया जाएगा जब उनके परिजन पूरी तरह संतुष्ट होंगे।
ग्रामीणों के बयानों के आधार पर गैस रिसाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि जांच टीम इस घटना के सभी पहलुओं की गहन पड़ताल कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।