सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Ammonia Gas Leak Incident: Lok Sabha Speaker Visits Hospital, Doctors Confirm Children Are Out of Danger

अमोनिया गैस रिसाव कांड: लोकसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में बच्चों का हाल जाना, डॉक्टर बोले- सभी खतरे से बाहर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Mon, 17 Feb 2025 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि चिकित्सकों की टीम बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।

Ammonia Gas Leak Incident: Lok Sabha Speaker Visits Hospital, Doctors Confirm Children Are Out of Danger
अस्पताल में बच्चों से मिलने पहुंचे लोकसभा स्पीकर

विस्तार
Follow Us

कोटा के गढ़ेपान में केमिकल फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव के कारण अचेत हुए स्कूली बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज जेके लोन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी उनके साथ मौजूद रहे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि चिकित्सकों की टीम बच्चों की लगातार निगरानी कर रही है और रिपोर्ट के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा भी करवाई जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। हादसे की तहकीकात के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिरला ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को सख्त दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। संपूर्ण जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि गैस रिसाव के कारण कई बच्चों में आंखों में जलन, आंसू आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं देखी गईं। हालांकि, सभी बच्चे पहले से बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अस्पताल से तभी डिस्चार्ज किया जाएगा जब उनके परिजन पूरी तरह संतुष्ट होंगे।

ग्रामीणों के बयानों के आधार पर गैस रिसाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि जांच टीम इस घटना के सभी पहलुओं की गहन पड़ताल कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed