राजस्थान के कोटा जिले में स्विमिंग-पूल में स्टंट करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक स्विमिंग-पूल में स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। पानी में छलांग लगाते हीकुछ समय में बाद उसके शरीर में हलचल बंद हो जाती है। जिसे उस समय वहां मौजूद लोग बाहर निकालते है।
ये भी पढ़ें:
शराब के नशे में स्कूल पहुंचा गणित का शिक्षक, ग्रामीणों के पैर पकड़ कर मांगी माफी; वीडियो वायरल
दरअसल, घंटाघर चश्मे की बावड़ी इलाके में रहने वाला 32 वर्षीय मुबारिक अपने साथियों के साथ नांता इलाके में एक फार्म हाउस पर पार्टी करने के लिए गया था। इस दौरान मुबारिक ने अपने साथी कहा कि वो स्टंट करेगा जिसका विडियो बनाना है। इसके बाद मुबारिक ने पानी में स्टंट करते हुए छलांग लगा दी, करीब 10 सैकेंड बाद वो पानी उल्टा ऊपर की तरफ आया। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थे, यह देख दोस्त घबरा गए। लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकला और अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश से जल भराव, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह के आवास में भी घुसा पानी, देखें वीडियो
परिवार के सदस्यों ने बताया कि मुबारिक घर का इकलौता बेटा था। उसके बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं। मुबारिक फर्नीचर का काम करता था। ऐसे में उसकी मौत के बाद परिवार पूरी तरह से टूटकर बिखर गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।