राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहे। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निवास पर बिजली का बिल बकाया होने के बाद काटे गए बिजली के कनेक्शन को लेकर सरकार की मंशा साफ की। उन्होंने कहा- अगर किसी जनप्रतिनिधि का आचरण ठीक नहीं है, तो उसे अपने आचरण पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल नागौर की बात नहीं है, जहां भी बिजली चोरी हो रही है या बिल बकाया है, वहां कार्रवाई की जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बिजली चोरी पर सख्ती से अंकुश लगाएगी और ऊर्जा विभाग पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें:
तंत्र-मंत्र से समस्या समाधान के नाम पर धोखाधड़ी, 18 लाख ठगी के तीन नकली एस्ट्रोलॉजर पकड़े
नागर ने कहा कि जब भी किसी उपभोक्ता का बिजली बिल ज्यादा हो जाता है और भुगतान नहीं होता, तो कनेक्शन काटा जाता है। चाहे वह कोई वीआईपी हो या सांसद, अगर बिल बकाया है तो वसूली की जाएगी या फिर कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी अधिक होती है। अगर, वे बिजली का उपयोग कर रहे हैं, तो समय पर बिल चुकाना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाए। क्योंकि जनता, जनप्रतिनिधियों के आचरण का अनुसरण करती है। सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही है। किसी भी पार्टी का व्यक्ति यदि बिल नहीं चुका रहा या बिजली चोरी कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसे लोगों की सूची मेरे पास आती है, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि सरकार और विभाग पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। हमारी सरकार पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है।
ये भी पढ़ें:
फर्जी SI बनकर रौब जमाने वाली मोना बुगालिया गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई में वर्दी-बैच और आईडी जब्त
मुख्यमंत्री के कोटा दौरे को लेकर अधिकारियों को निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 7 जुलाई को कोटा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सांगोद में ‘सुपोषित मां अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल होंगे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। काउंटर पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट दी जाएगी। मुख्यमंत्री मंच से 15 चयनित गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की और भी बेहतर देखभाल के लिए जांच व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।