Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
body of an AC mechanic was found floating in a pond in Karnal, he used to do AC repair work in Delhi and Gurugram
{"_id":"6867783fa65e61e717055728","slug":"video-body-of-an-ac-mechanic-was-found-floating-in-a-pond-in-karnal-he-used-to-do-ac-repair-work-in-delhi-and-gurugram-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में जोहड़ में तैरता मिला एसी मैकेनिक का शव, दिल्ली और गुरुग्राम में करता था एसी रिपेयरिंग का काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में जोहड़ में तैरता मिला एसी मैकेनिक का शव, दिल्ली और गुरुग्राम में करता था एसी रिपेयरिंग का काम
बरसत गांव में वीरवार रात को सरकारी स्कूल के पास जोहड़ से 40 वर्षीय मैकेनिक नीरज शर्मा का शव मिला है। शव की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घरौंडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
सूचना के बाद मृतक का भाई सुनील मौके पर पहुंचा और शव को देखकर बेहोश हो गया। परिवार को नीरज के बारे में जानकारी नहीं थी। क्योंकि वह अक्सर एसी और कंप्यूटर रिपेयर के काम से गुरुग्राम और दिल्ली जाता रहता था। उसके घर आने का फिक्स टाइम नहीं था। इसलिए परिजनों को उसके आने जाने के समय की जानकारी नहीं थी।
प्रत्यक्षदर्शी और ग्रामीणों ने बताया कि 30 जून की रात को नीरज गांव के किसी युवक के साथ अंतिम बार देखा था। उसके बाद नीरज को किसी ने नहीं देखा। नीरज शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। पत्नी साथ नहीं रहती। इसलिए बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी के पर थी। उसके पिता की भी मौत करीब 8 साल पहले हो चुकी है। घर में वह और उसका बड़ा भाई सुनील रहता है।
घरौंडा थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि बरसत गांव के जोहड़ में एक युवक नीरज का शव मिला है। शव को कब्जे में लिया गया है। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाएगा, ताकि कोई सुराग लग सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।