{"_id":"6867795023d4ba255b047b3f","slug":"video-a-five-day-training-camp-was-organized-in-amb-to-teach-swimming-to-the-youth-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: अंब में युवाओं को स्विमिंग सीखने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: अंब में युवाओं को स्विमिंग सीखने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जिला ऊना के युवाओं को स्विमिंग स्किल सीखने के लिए शाइन स्विमिंग पूल कुठेडा खैरला अंब एवं हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शाइन स्विमिंग पूल कुठेडा खैरला अंब में चल रहा है। शिविर के चौथे दिन बतौर मुखयातिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष राकेश वालिया ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार शाइन स्विमिंग पूल कुठेडा खैरला अंब के प्रबंध निदेशक रशीद मोहम्मद ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राकेश वालिया ने कहा कि युवा देश का भविष्य खेलों को अपनाकर सरकारी रोजगार प्राप्त करें। युवा पीढ़ी को नशे से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। इस प्रशिक्षण के बाद बढ़िया प्रदर्शन करने बाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। ऊना जिला स्विमिंग एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य रशीद मोहम्मद ने बताया कि जिला ऊना के बच्चों, युवाओं एवं स्विमिंग के 60 खिलाड़ियों के लिए पांच दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर अंब में चल रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।