{"_id":"68690c27fe239756870acf50","slug":"video-bilaspur-dharmani-said-public-facilities-should-be-given-priority-speed-up-development-work-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: धर्माणी बोले- जनसुविधाओं को मिले प्राथमिकता, विकास कार्यों में तेजी लाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: धर्माणी बोले- जनसुविधाओं को मिले प्राथमिकता, विकास कार्यों में तेजी लाएं
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शनिवार को घुमारवीं में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों को गति दें, जन सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए तय समय सीमा में पूरा किया जाए। कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता को योजनाओं का लाभ बिना देरी और पूरी पारदर्शिता से मिले।
मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि घुमारवीं क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, गड्ढे भरने और आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने को कहा। रोड क्रॉसिंग पर विजिबिलिटी बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए गए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जल शक्ति विभाग को लंबित पेयजल और सिंचाई योजनाओं की सूची तैयार कर कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। धर्माणी ने विशेष रूप से घुमारवीं बस स्टैंड के एग्जिट रोड का शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने को कहा ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। वहीं वन विभाग को मानसून सीजन को देखते हुए असुरक्षित पेड़ों की पहचान कर कटाई और अवैध कटान पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। खनन विभाग को अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने और रात्रि समय भी नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी रात के समय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे। स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्र के अधूरे स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिकता पर पूरा करने तथा सुविधाओं को मजबूत करने को कहा। धर्माणी ने बागवानी विभाग को एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों को तेज करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक अहम कदम है। बैठक में समीक्षा के दौरान मंत्री ने सभी विभागों से अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और मानसून के चलते अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण यदि सड़कों, बिजली या पानी की आपूर्ति में नुकसान होता है तो उसकी तत्काल मरम्मत सुनिश्चित की जाए। बैठक की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने की जबकि संचालन एसडीएम गौरव चौधरी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।