मध्यप्रदेश का कटनी जिला प्रशासन ने 17 एकड़ जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। वहीं भू-माफिया द्वारा सरकारी नाले को पाटकर पक्की RCC सड़क को बनाया गया था, जिसे प्रशासनिक जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। मामला माधवनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलिया का बताया गया जहां कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर प्रशासनिक अमले की दबिश देते हुए 17 एकड़ पर बसने वाली अवैध प्लाटिंग पर एक्शन लिया है।
अधिकारियों की माने तो इस जमीन पर बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) की अनुमति और बिना कृषि भूमि का डायवर्जन किए बिना ही अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था। मामले की शिकायत कर कटनी कलेक्टर ने तहसीलदार अजीत तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए मौके पर राजस्व अमले को रवाना किया। वहां प्रशासनिक टीम ने बुल्डोजर चलाते हुए निजी जमीन पर बनी 12 फीट चौड़ी और 250 मीटर लंबी RCC सड़क तोड़ने के साथ ही सरकारी नाले को खोलने का काम किया।
ये भी पढ़ें-
रेत माफियाओं ने नायब तहसीलदार को रौंदने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे अधिकारी
ग्राम इमलिया में भूमिस्वामी हेमू कॉलोनी वॉर्ड निवासी हरीश कुमार बजाज, संजय कुमार बजाज, दिनेश कुमार डोडानी द्वारा खसरा नं. 143/1, 138, 134, 135, 139/2, 154, 153/2 और खसरा नं. 142/2, 140, 142/1 औॅर 141 नंबर के खसरा में अवैध प्लॉटिंग कर अवैध आरसीसी रोड निर्मित की गई थी। शासकीय नाले की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था। उपरोक्त भूमि राजस्व अभिलेख में कृषि भूमि के रूप में दर्ज है। जिसमें बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति तथा टाउन और कंट्री प्लानिंग से बिना लेआउट नक्शा स्वीकृत कराए कृषि भूमि में गैर कृषि प्रयोजन के लिए सड़क-रास्ता का निर्माण कराया जा रहा था। तहसीलदार अजीत तिवारी के नेतृत्व वाले दल ने सड़क तोड़ने की कार्रवाई की, ताकि नाले का मूल स्वरूप बना रहे और सुगम और निर्बाध जलप्रवाह हो सके। इस दौरान नायब तहसीदार अतुलेश सिंह, पटवारी बालकृष्ण पाण्डेय, अवध मिश्रा, आतिश राजपूत, अंजली जैन आदि मौजूद रहीं।
तहसीलदार अजीत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलोनाइजर हरीश बजाज, दिनेश डोडानी और संजय बजाज नामक तीन भू-स्वामियों द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। इस दौरान सरकारी नाले से छेड़छाड़ करते हुए 2 छोटे पाइप सेट किए थे, जिससे तेज बारिश होने कर क्षेत्र की जल निकासी पूरी तरह बाधित हो जाती। वहीं दस्तावेजों की जांच में पाया कि कॉलोनाइजर द्वारा ग्राम पंचायत को बिना विकास शुल्क जमा किए अवैध कॉलोनी बनने का कार्य कर रहे थे। शिकायत मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से सड़क को हटवाया गया और नाले को दोबारा खुलवाने की कार्रवाई की है। इस दौरान कॉलोनाइजर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।