{"_id":"6867f50e1dc8e290560bd703","slug":"video-ghaziabad-thieves-came-40-kilometers-away-and-stole-mobiles-from-shop-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद: 40 KM दूर आकर चोरों ने दुकान से मोबाइल किए चोरी, चोर CCTV कैमरे में हुए कैद; हुई ये एक लापरवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद: 40 KM दूर आकर चोरों ने दुकान से मोबाइल किए चोरी, चोर CCTV कैमरे में हुए कैद; हुई ये एक लापरवाही
दिल्ली के उत्तम नगर से करीब 40 किलोमीटर दूर ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के कासिम विहार कॉलोनी स्थित मोबाइल की दुकान से पांच मोबाइल चोरी करने के लिए दो चोर बाइक से आए थे। चोरी के दौरान दुकान पर काम करने वाला युवक दुकान पर सोया हुआ था। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 10 मोबाइल बरामद किए है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बीते 28 जून को कासिम विहार कॉलोनी स्थित मोबाइल की दुकान में घुसकर पांच चोरों ने कीमती मोबाइल चोरी किए थे। दुकान मालिक आजाद ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उनकी दुकान में मनीष नाम का युवक काम करता हैं। मनीष घटना के दौरान दुकान पर था। मनीष की आंख लग गई। मौका पाकर दो चोरों ने उनकी दुकान से पांच मोबाइल चोरी कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक चोर दुकान के अंदर से मोबाइल चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा था। चोर का साथी दुकान के बाहर बाइक को स्टार्ट करके खड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार चोरों का सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पीछा किया। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। चोर दिल्ली के उत्तम नगर कर ट्रेस हुए। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी, लेकिन चोर हाथ नहीं आए। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों चोर चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए बागपत की तरफ जा रहे है। पुलिस ने मखबिर की सूचना पर दोनों चोरों को खानपुर गांव मोड के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों चोरों ने अपने नाम दीपक और अरशद निवासी दिल्ली उत्तम नगर बताए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।