{"_id":"6867a407d6bb8ff7490b99e6","slug":"video-saharanpur-gurjar-community-protested-against-demolition-in-anangpur-village-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Saharanpur: अनंगपुर गांव में ध्वस्तीकरण के खिलाफ गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur: अनंगपुर गांव में ध्वस्तीकरण के खिलाफ गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन
डिंपल सिरोही
Updated Fri, 04 Jul 2025 03:21 PM IST
सहारनपुर में गुर्जर समाज के लोगों ने फरीदाबाद के ऐतिहासिक अनंगपुर गांव में मकान को तोड़ने और ग्रामीणों के खिलाफ उत्पीड़न को लेकर जिला मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि फरीदाबाद क्षेत्र के गांव अनंगपुर में प्रशिक्षण प्रशासन की उत्पीड़न की कार्रवाई गलत है।
करीब 700 साल पहले बसे गांवों को अवैध घोषित करना समझ से परे है।उन्होंने कहा कि वन विभाग की मनमानी और द्वेषपूर्ण राजनीति के चलते लोगों के आशियाने पर बुलडोजर का कहर ढाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि अरावली रेंज को फॉरेस्ट भूमि माना जाए और खसरा नंबर देते हुए 1500 एकड़ के आसपास तक क्षेत्र लिमिट कर सीमा निर्धारित की गई है, जिसमें अतिक्रमण हटाने के निर्देश हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने करीब 4400 एकड़ क्षेत्र में बसे गांव,घरों, मंदिरों तक को टारगेट बनाकर ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है। इस तरह की लापरवाही और मौन भी एक तरह का अन्याय ही है।
उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट एक्ट के तहत के ग्रामीणों को सुनवाई का अधिकार मिले। जहां व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सीएलयू दिए गए वहां भी सामान कार्यवाही की जाए। कोर्ट के आदेशों को स्पष्ट किया जाए। इसके साथ ही अन्य मांगों को जल्द से जल्द माने जाने की मांग की। इस मौके पर अबुल चौधरी, उज्जवल,प्रवेश गुर्जर, राहुल, नीरज, दीपक आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।