{"_id":"6866b4c8a80c61e39b0edfd9","slug":"modern-drone-joins-the-security-fleet-of-khandwa-police-khandwa-news-c-1-1-noi1224-3129518-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa News: आसमान से निगरानी के साथ आंसू गैस भी फायर करेगा पुलिस का 'मिनी कॉप्टर', जानें खूबियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa News: आसमान से निगरानी के साथ आंसू गैस भी फायर करेगा पुलिस का 'मिनी कॉप्टर', जानें खूबियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 04 Jul 2025 09:16 AM IST
मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस के सुरक्षा बेड़े में अब एक भारी भरकम ड्रोन की एंट्री हो गई है। फिलहाल इस ड्रोन को कोई नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसे मिनी कॉप्टर के रूप में देखा जा सकता है। जिस तरह एक सैन्य हेलीकॉप्टर युद्ध या इमरजेंसी के समय मदद और हथियार लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचता है या उस स्थान की निगरानी करता है। इसी तरह यह ड्रोन भी खंडवा पुलिस की मदद करेगा। इसीलिए इसे मिनी कॉप्टर भी कहा जा रहा है। करीब 15 लाख कीमती इस ड्रोन का वजन लगभग 7 से 8 किलो है और यह अपने साथ इतने ही वजन का सामान लेकर भी उड़ान भर सकता है। इसे लगभग 2000 फीट ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं यह 10 किलोमीटर दूरी तक जाकर कैमरे से निगरानी करने के साथ ही टियर गैस भी फायर कर सकता है। फिर अपने साथ ले जाए गए सामान की डिलीवरी भी कर सकता है। इमरजेंसी स्थिति में सायरन बजाना या उस क्षेत्र में पुलिस की आवाज या इंस्ट्रक्टशन पहुंचाने के काम भी कर सकता है।
वहीं इस ड्रोन को लेकर जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आज से मोहर्रम के मुख्य पर्व की शुरुआत हो रही है। वहीं आगामी दिनों में गुरु पूर्णिमा और अन्य त्योहार भी आने वाले हैं। जिनमें काफी भीड़भाड़ होती है। इन पर्वों की तैयारी के लिए खंडवा में बाहर से भी पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही स्थानीय पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है। यही नहीं, इसके साथ ही 15 लाख रुपये का एक आधुनिक ड्रोन भी खरीदा गया है। जो 10 किलोमीटर के रेडियस में आसानी से उड़ सकता है। इसके साथ इस ड्रोन में आंसू गैस फायर करने की सुविधा भी है। आवश्यकता पड़ने पर हम इससे कहीं पर भी टियर गैस छोड़ सकते हैं। इस ड्रोन के माध्यम से कोई सामान या पानी की बोतल जैसी चीजें हम जरूरतमंदों तक पहुंचा सकते हैं। अब खंडवा पुलिस आगामी सभी त्योहारों में इसका उपयोग करने वाली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।