राजस्थान के कोटा जिले में एक दुकान में बैठे युवक पर तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। एक हमलावर युवक के साथ मारपीट करते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने मकबरा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित युवक मयंक ने बताया कि अमन कुरेशी नामक युवक से उसकी दोस्ती थी। दोनों के बीच काफी समय से रुपयों का लेन-देन भी चल रहा था। लेकिन, करीब डेढ़ साल पहले दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। मयंक का कहना है कि अमन उसके साथ पहले भी मारपीट कर चुका है, जिसकी शिकायत के बाद दोनों के बीच राजीनामा हो गया था।
ये भी पढ़ें:
आठ महीने की गर्भवती महिला की मौत, पीहर पक्ष ने ससुर पर लगाया छेड़छाड़ और हत्या आरोप, मामला क्या?
लेकिन, कुछ समय बाद ब्रजराजपुरा भैरव की गली में जब मयंक अपने दोस्त नरेश की दुकान पर बैठा था, तभी शाहरुख, अमन और गोलू वहां पहुंचे और आते ही रुपयों को लेकर बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान मयंक ने अमन से हिसाब मांगा, तो उसने और उसके साथियों ने गुस्से में आकर मयंक से मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि मयंक की शिकायत पर अमन समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मयंक का मेडिकल भी करवाया गया है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।