{"_id":"6867bc9f6439ef2bc20aa314","slug":"video-maharashtra-police-arrested-such-couple-from-nuh-city-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"ATM काटने वाले दंपती गिरफ्तार: नूंह में था ठिकाना, दूसरे राज्यों में करते थे वारदात, एक सुराग से ऐसे दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ATM काटने वाले दंपती गिरफ्तार: नूंह में था ठिकाना, दूसरे राज्यों में करते थे वारदात, एक सुराग से ऐसे दबोचा
नूंह शहर के शाहपुर नंगली रोड़ से महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसे दंपत्ति को गिरफ्तार किया है जो नूंह में किराए का मकान लेकर दूसरे राज्यों से एटीएम काटकर लाता था और अपने गिरोह के साथ इस घटना को अंजाम देकर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा था। जिन्हें शुक्रवार को नूंह में न्यायधीश सोनिया श्योकंद की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें महाराष्ट्र पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ के समीप थाना देहु रोड से गुरुवार को नूंह पहुंची महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर वहाब शेख ने बताया कि 23 मार्च को यूसुफ की गैंग में शामिल उसकी पत्नी सीमा निवासी शाहपुर नंगली रोड नूंह व आज़ाद निवासी शाहपुर नंगली, मुस्तफा, मुस्तकीम व गाड़ी चालक वारिस निवासी पिनगंवा सभी ने वरना गाड़ी में सवार होकर थाना देहु रोड के क्षेत्र में इंडसइंड बैंक के एटीएम में पहुंचे। जहां उन्होंने एटीएम को काटना शुरू कर दिया। इस एटीएम की पहले ही पूरी जानकारी सीमा ने ले रखी थी जो मूलरूप से पुणे की रहने वाली है। जैसे ही एटीएम काटना शुरू किया तो एटीएम में लगा सायरन बजना शुरू हो गया। जिससे बैंक की सिक्योरिटी ब्रांच ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एटीएम के अंदर मुस्तफा और मुस्तकीम को धर दबोचा जबकि मौके से सीमा व अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की पूछताछ में मुस्तफा और मुस्तकीम ने बताया कि नूंह शहर निवासी यूसुफ इस गैंग का मुख्य सरगना है जो महाराष्ट्र में पहले भी पुणे में देहु रोड के पास से एक अन्य एटीएम को भी काटकर ले जा चुका है। जिसपर पुलिस ने नूंह जिले में आकर यूसुफ और उसकी पत्नी सीमा को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि लगभग चार माह पहले देहु रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत से एक एटीएम भी यूसुफ और सीमा ने मिलकर काटा था। जिसमें लगभग 14 लाख रुपए की राशि को ये लोग लेकर फरार हो गए थे। जिसमें यूसुफ और सीमा की पुलिस को काफी तलाश थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।