बाड़मेर जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव घर के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही, एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उधर, पीहर पक्ष ने मृतका के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला के पति का किसी महिला से अवैध संबंध है। वह पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की मौत, मांगों पर नहीं बनी सहमति, तीसरे दिन भी सड़क किनारे रखा शव
उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कमला (34) का शव घर के बाथरूम में लटका हुआ मिला था। शव को पीएम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
आठ महीने की गर्भवती महिला की मौत, पीहर पक्ष ने ससुर पर लगाया छेड़छाड़ और हत्या आरोप, मामला क्या?
इधर, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर घटना की निंदा की है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात की और निष्पक्ष व शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की गहराई से जांच होनी चाहिए और दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए, जिससे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की भावना बनी रहे। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए इसे हृदय विदारक बताया है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।