मैं अपनी पत्नी, सास उसके मामा और मौसी से प्रताड़ित हूं। यह लोग मुझे मारते पीटते हैं और रुपये मांगते हैं। इनकी प्रताड़ना से परेशान होकर ही मैं यह आत्मघाती कदम उठा रहा हूं। मेरी मौत के बाद इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो... यह बातें मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाते हुए कही। इसके बाद युवक ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार देवासगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले सलमान खान निवासी हीरामिल की चाल डिश टीवी सुधारने का काम करता है। दस साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक लड़का भी है, लेकिन शादी के इतने वर्ष गुजरने के बावजूद सलमान को उसके ससुराल के लोग काफी प्रताड़ित करते थे। तंग आकर सलमान ने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी सास, पत्नी, ससुराल की मौसी और मामा से साथ ही एक अन्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सल्फास खा ली, जिससे उसकी जान चली गई।
ये भी पढ़ें-
हिंदी में मेडिकल परीक्षा देने पर फीस में 50% छूट, मध्य प्रदेश बना देश का पहला राज्य
सुबह सलमान के चाचा वाहिद खान उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। वाहिद खान ने मीडिया को बताया कि उसके भतीजे सलमान को आए दिन ससुराल के लोग घर पर बुलाकर मारते पीटते थे और पैसों के लिए दबाव बनाते थे। इस बात को लेकर सलमान ने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वाहिद ने बताया कि अब मेरा भतीजा तो नहीं रहा लेकिन उसे न्याय जरूर मिलना चाहिए। इस पूरे मामले में देवासगेट थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।